मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने दिया धरना - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

मांगों को लेकर भाकियू अराजनैतिक ने दिया धरना

सीएम को ज्ञापन भेजकर मांगों को पूरा किए जाने की उठाई आवाज

फतेहपुर, मो. शमशाद । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के पदाधिकारियों ने जिले में चल रहे कुछ संगठनों को तथाकथित बताते हुए आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की सक्रियता के विरोध में नहर कालोनी में धरना दिया। धरने के पश्चात सीएम को ज्ञापन भेजकर कार्रवाई किए जाने की मांग की। यूनियन के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह गौतम की अगुवई में पदाधिकारियों ने नहर कालोनी में धरना दिया। धरने में वक्ताओं ने अपनी आवाज बुलंद की। तत्पश्चात कलेक्ट्रेट पहुंचकर सीएम को भेजे गए ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में कुछ तथाकथित किसान संगठनों में ऐसे व्यक्ति पदों पर आसीन हो गए हैं जिनकी पृष्ठभूमि आपराधिक है। ये लोग किसान हितों की आड़ में

कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने जाते भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारी।

व्यापारियों से अवैध धन उगाही, गरीबों की भूमि पर कब्जा, टोल प्लाजा पर अव्यवस्था, थानों पर अनावश्यक धरना प्रदर्शन कर पुलिस व प्रशासन पर दबाव बनाने जैसे कृत्य कर रहे हैं। मांग किया कि ऐसे किसान संगठनों एवं उनके पदाधिकारियों की गहन जांच कराई जाए, जिनका आपराधिक इतिहास पाया जाए उन्हें चिन्हित कर उनके विरूद्ध कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाए, अवैध गतिविधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जाए, किसानों की फसलें जंगली व अन्ना मवेशियों से बर्बाद हो रही हैं। जानवरों को रोकने के लिए कटीली तारों की बाउण्ड्री के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाए, गांवों में विद्युत विभाग द्वारा जबरियन स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं इसे रोका जाए, किसानों ने नलकूपों में विद्युत कनेक्शन के लिए लाखों रूपया विद्युत विभाग में जमा कर दिया। सात माह से हजारों किसान इंतजार में हैं पोल, तार, ट्रांसफार्मर नहीं मिल रहे। सामान तुरन्त दिलाया जाए। इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष प्रदीप सिंह चौहान, अंकित सिंह चौहान, प्रीतम सिंह, दीपक गुप्ता, रंजीत यादव, विक्रम सिंह, रणजीत लोधी, भारत सिंह, दीपक शाह, बउवन शुक्ला, महेन्द्र भदौरिया भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages