शोक सभा एवं श्रद्धांजलि
सिडनी (ऑस्ट्रेलिया) के बॉन्डी बीच में हुए आतंकी हमले के विरोध में राजेन्द्र अवस्थी लिटिल इंडिया हैरिस पार्क, सिडनी में स्थानीय संसद सदस्य माननीय डोना डेविस, काउंसिल मेंबर्स, स्थानीय भारतीय समुदाय के गणमान्य नागरिकों के साथ एकत्र होकर विरोध किया गया। आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए मोमबत्ती जला कर पुष्प अर्पित किए गए।आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रख कर भगवान से प्रार्थना की गई। इस अवसर पर गुरुद्वारे के ज्ञानी जी व मंदिर के पुजारी जी ने भी प्रार्थना की। उपस्थित सभी धर्मों एवं समुदाय के
नागरिकों ने एक स्वर में इस घटना के प्रति आक्रोश प्रकट करते हुए निंदा की साथ की कड़ी कार्यवाही करने की मांग की गई। इस अवसर पर प्रमुखरूप से दीपिका जी, रमेश भाई शाह, विनोद खुराना, चितरंजन बक्शी, प्रेम कुमार तिवारी, ए के वी एस नायर आदि उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment