बांदा, के एस दुबे । एक दूसरे पर तमंचे से फायर कर जान से मारने की नीयत से फायर करने वाले दोनों आरोपियों को जसपुरा थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से तमंचा और एक खोखा व एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। गौरतलब हो कि थाना जसपुरा क्षेत्र के ग्राम गड़रिया में 26 दिसंबर की शाम को दो पक्षों द्वारा मामूली बात को लेकर आपस में वाद-विवाद किया गया था जान से मारने की नियत से एक दूसरे पर अवैध तमंचे से फायर
![]() |
| पुलिस गिरफ्त में अभियुक्त। |
कर दिया था, जिसके सम्बन्ध में दोनों पक्षों से प्राप्त तहरीर के आधार पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया । अभियुक्त अभिषेक के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा तथा अभियुक्त अभय निवीसगण गड़रिया थाना जसपुरा के कब्जे से अवैध तमंचा व खोखा कारतूस बरामद हुए है ।


No comments:
Post a Comment