विश्वविद्यालय द्वारा किशोरियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए हुआ निःशुल्क टीकाकरण अभियान - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

विश्वविद्यालय द्वारा किशोरियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए हुआ निःशुल्क टीकाकरण अभियान

कानपुर, प्रदीप शर्मा - कुलाधिपति उत्तर प्रदेश आनंदीबेन पटेल की प्रेरणा एवं कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के सहयोग एवं मार्गदर्शन से  सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए विश्वविद्यालय द्वारा किशोरियों में  निशुल्क टीकाकरण अभियान  के अंतर्गत 15  वर्ष और  उससे अधिक आयु की 95  किशोरियों को द्वितीय डोज  एवं 17  किशोरियों को एच पी वी टीके का  प्रथम डोज लगाया  गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कानपुर की वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य  एवं सचिव नीमा उत्तर प्रदेश वीमेन फोरम डा वंदना पाठक, डा अंजू मिश्रा, डा संगीता मिश्रा , डा प्रवीन कटियार, डा मुदित वर्मा, डा अनुराधा कालानी एवं अन्य शिक्षको द्वारा दीप प्रज्जवलन कर किया गया। मुख्य अतिथि  डा वंदना पाठक ने किशोरियों का उत्साह वर्धन करते हुए उन्हें एच पी वी टीके के लाभ के बारे में बताया। 


इस अभियान के अंतर्गत बुधवार को परमहंस राम मंगलदास  विद्या इंटर कालेज, सवाईपुर, भजनलाल स्वतंत्रता संग्राम  सेनानी इण्टर कॉलेज, गबड़हा, चौबेपुर, मंधना 1  कम्पोज़िट विद्यालय, संविलायन विद्यालय, होरा बाँगर, राम नगर कम्पोज़िट,  उच्च प्राथमिक विद्यालय, लुधवाखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय, बरहट  बांगर, आदि विद्यालय की किशोरियों को  निशुल्क टीका लगाया गया ।भजनलाल स्वतंत्रता संग्राम सेनानी इण्टर कॉलेज, गबड़हा, चौबेपुर, की प्रधानाचार्या रचना कटियार द्वारा विश्वविद्यालय के इस टीकाकरण अभियान की प्रसंशा की। वैक्सीन उपलब्ध कराने में रीजेंसी हॉस्पिटल लिमिटेड, एस जे महाविद्यालय, रमईपुर, कानपुर  एवं माँ शीतला देवी त्रिजुगी नारायण महिला महाविद्यालय का सहयोग रहा। टीका लगाने का कार्य जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की टीम द्वारा किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक डॉ अनुराधा कालानी, डॉ नेहा शुक्ला, डॉ  चन्द्रशेखर  कुमार, मयूरी सिंह,  दया शंकर रस्तोगी, संतोष , रेशू यादव, पंकज मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages