ग्रामीणों ने लीपापोती का आरोप लगाया
चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जिले के कंधवनिया गौशाला में मृत गौवंश के साथ हो रही अमानवीय क्रूरता ने फिर से सुर्खियाँ बटोर ली हैं। मामला तब तूल पकड़ने लगा जब 2 दिसंबर को ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को लिखित शिकायत दी कि मृत गायों को सम्मानजनक अंतिम संस्कार देने के बजाय ट्रैक्टर से घसीटा जा रहा है। इसके बाद खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) पहाड़ी ने अपनी जांच में इसे एक दुर्घटना बताया और दावा किया कि शवों का सम्मानपूर्वक अंतिम संस्कार किया गया। लेकिन 17 दिसंबर को वायरल हुई ताजा तस्वीर ने अधिकारियों की रिपोर्ट की पोल खोल दी। तस्वीर में खुले दिन में ट्रैक्टर से मृत गौवंश को घसीटा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह केवल क्रूरता ही
![]() |
| ट्रैक्टर से मृत गौवंश को घसीटते हुए वायरल फोटो |
नहीं, बल्कि धार्मिक आस्था का भी अपमान है। उनका आरोप है कि प्रशासन की शह और लीपापोती की मानसिकता के चलते यह सिलसिला बार-बार जारी है। ग्रामीण उच्च स्तरीय जांच की मांग कर रहे हैं और चाहते हैं कि दोषी प्रधान, सचिव और संबंधित कर्मचारियों को तत्काल निलंबित किया जाए। साथ ही गौशाला में मृत पशुओं के निस्तारण के लिए सम्मानजनक व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। इस घटना ने धार्मिक और सामाजिक संवेदनाओं के साथ-साथ प्रशासन की जवाबदेही पर भी गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।


No comments:
Post a Comment