सरकारी तालाब पर अवैध कब्ज़ा, घरों का गंदा पानी किया जा रहा प्रवाहित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 16, 2025

सरकारी तालाब पर अवैध कब्ज़ा, घरों का गंदा पानी किया जा रहा प्रवाहित

मुरवल गांव के युवक ने जिलाधिकारी से की शिकायत

कुछ लोगों ने तालाब के दक्षिणी किनारे पर बनाए मकान

बांदा, के एस दुबे । ज़िले की बबेरू तहसील के मुरवल गांव के विनोद सिंह नाम के एक निवासी ने गाटा संख्या 504, जो एक सरकारी तालाब है, के बारे में शिकायत दर्ज कराई है शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कुछ खास लोगों ने तालाब के दक्षिणी किनारे पर पक्के मकान बना लिए हैं, जिससे उन्होंने ज़मीन पर अवैध रूप से कब्ज़ा कर लिया है। विनोद ने आरोप लगाया कि गांव के गजराज, हरि, रामसरन, श्यामदेव, रामकुमार, शिवकुमार, श्रीराम, मुनुआ तालाब की ज़मीन पर पक्के घर बनाए है। इसके अलावा, इन निवासियों पर अपने घर का सारा गंदा पानी सीधे तालाब में डालने का भी आरोप है, जिससे तालाब का पानी बहुत ज़्यादा दूषित हो रहा है। शिकायतकर्ता के अनुसार, खुद उनके और अन्य ग्रामीणों द्वारा इन गतिविधियों को रोकने की कोशिशों का विरोध किया गया तो

जिलाधिकारी से शिकायत करने आया विनोद कुमार।

स्थानीय हाथापाई पर उतारू हो गए। वहीं स्थानीय प्रशासन पर भी सवाल उठाए गए हैं, क्योंकि मुरवल के ग्राम प्रधान पर आरोप है कि उन्होंने आरोपी पक्षों के साथ आपसी मिलीभगत व सांठगांठ के कारण कोई कार्रवाई नहीं की है। अधिकारियों से अपील की गई है कि ज़िला प्रशासन और राजस्व विभाग तुरंत हस्तक्षेप करें, सर्वे (नाप) करें और अवैध निर्माणों को हटाकर सरकारी ज़मीन को वापस कब्जा मुक्त किया जाए जिससे उसका सुंदरीकरण हो सके। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने अभी तक शिकायत पर आधिकारिक तौर पर कोई जवाब नहीं दिया है। वहीं जब वहां के लेखपाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है, जिसका संज्ञान ले मौके पर जाकर जांच की जाएगी उसके बाद ही कुछ कहां जा सकता है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages