राजकीय आईटीआई पांडू नगर कानपुर में मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 11, 2025

राजकीय आईटीआई पांडू नगर कानपुर में मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

कानपुर, प्रदीप शर्मा - राजकीय आईटीआई पांडू नगर कानपुर में मंडल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन  गुरुवार को किया गया जिसमें निजी और सरकारी आईटीआई के प्रशिक्षार्थियों ने कानपुर मंडल के अलग-अलग जिलों से आकर प्रतिभाग़ किया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक सुरेंद्र मैथानी  द्वारा फीता काट कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में वंश भाटिया चेयरमैन फ्रंटियर एलॉय स्टील लिमिटेड विशिष्ट अतिथि के रूप में आर मौर्य संयुक्त निदेशक कानपुर मंडल व नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा, अभिषेक त्रिपाठी डायरेक्टर टेक्नो एयर सॉल्यूशन कानपुर आदि  एवं ब्रांच आईटीआई के प्रधानाचार्य मयंक मिश्रा, योगेश कुमार, चंदन चौरसिया, एस.के. कमल, सुनील, कपिल मिश्रा,अनुज कुमार मौर्य,संजीव पाल


आदि लोगों उपस्थित रहे मंच का सफल संचालन रितेश शुक्ला द्वारा किया गया l कलम एक स्वैच्छिक संस्था के द्वारा एक हेल्थ कैंप भी लगाया गया जिसमें डॉ. विपिन शुक्ला, डॉ.विशाल गुप्ता, डॉ.संजय पाण्डेय मौजूद रहे l कार्यक्रम का प्रयोजन फ्रंटियर एलॉय स्टील लिमिटेड के द्वारा किया गया l नोडल प्रधानाचार्य व मुख्य अतिथियों के द्वारा सफल प्रशिक्षार्थियों  को मेडल, ट्रॉफी व सर्टिफिकेट का वितरण भी किया गया l इस अवसर पर विभव शुक्ला, हिमांशु तिवारी, पवन कुमार, एस. बी. सिंह, प्रमोद पाण्डेय, प्रतीक पाण्डेय, प्रणव प्रकाश सिंह, अजय द्विवेदी, रवि , अमित दीक्षित,रिजवान अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages