गबन के मामले में डाक निदेशक पर मढ़े आरोप - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 9, 2025

गबन के मामले में डाक निदेशक पर मढ़े आरोप

पीड़ितों ने डीएम को फिर सौंपा शिकायती पत्र 

फतेहपुर, मो. शमशाद । सनगांव डाकघर में जमा धनराशि में निवेशकों के साथ किए गए गबन के मामले में पीड़ितों ने डाक निदेशक पर मिलीभगत होने का आरोप लगाया। पीड़ितों ने जिलाधिकारी को शिकायती पत्र सौंपकर कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष नदीम उद्दीन पप्पू की अगुवई में गबन के पीड़ित कलेक्ट्रेट पहुंचे और डीएम को एक पत्र सौंपकर बताया कि सनगांव डाकघर में गबन की शिकायत पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया था, जबकि नीरज यादव के सहयोगियों भूपेन्द्र सिंह, गिरीश श्रीवास्तव, अभिजीत सिंह, विकास साहू का नाम एफआईआर में अंकित नहीं है। प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करने के बाद भी किसी तरह की कार्रवाई थाना पुलिस ने नहीं की। कहा कि दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कठोर दण्डात्मक कार्रवाई किया जाना आवश्यक है। इस तरह के प्रकरण का सरगना कानपुर परिक्षेत्र के डाक निदेशक सुबोध प्रताप सिंह हैं।

डीएम को शिकायती पत्र देने के लिए खड़े पीड़ित। 

जिनके संरक्षण में डाककर्मी धन का गबन करके बंदरबांट कर रहे हैं। डीएम से मांग किया कि टीम गठित करके जांच कराते हुए एफआईआर में भूपेन्द्र सिंह, गिरीश श्रीवास्तव, एससपी अभिजीत सिंह व विकास साहू पोस्टमैन का नाम जोड़ा जाए। दोषी डाकघर कर्मचारियों से जमाकर्ताओं का रूपया वापस दिलाया जाए। इस मौके पर सुनील कुमार, प्रेमसागर, जीमल, मो0 वकील, अजह अली, निशा, जानकी, रेमा देवी, गुलनाज बानो, खुशनुमा, अजीज अहमद भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages