बजरंग दल ने शौर्य यात्रा निकाल एकजुटता का दिया संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 9, 2025

बजरंग दल ने शौर्य यात्रा निकाल एकजुटता का दिया संदेश

देश व समाज के कल्याण के लिए एकजुट हो हिंदू 

बिंदकी, फतेहपुर, दिलीप अग्निहोत्री । बजरंग दल ने शौर्य सभा व शौर्य यात्रा का आयोजन किया। शौर्य सभा के दौरान वक्ताओं ने हिंदुओं के एकजुट हो जाने पर बल दिया। कहा कि हिंदुओं को जागरुक होकर एक होने की जरूरत है ताकि उनका मान सम्मान सुरक्षित रह सके। हिंदू समाज इस मामले में आगे बढ़कर आए तभी देश और समाज का कल्याण होगा। कस्बे के श्री रामलीला मैदान में मंगलवार को बजरंग दल ने शौर्य सभा व शौर्य यात्रा का आयोजन किया। सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने हिंदू एकता पर बल दिया। कहा कि देश की एकता, अखंडता बनाए रखने के लिए सभी हिंदुओं को एकजुट होने की जरूरत है। यदि हिंदू एकजुट नहीं हुआ तो देश को

शौर्य यात्रा निकालते बजरंग दल के पदाधिकारी।

तोड़ने वाली कुछ विदेशी ताकते देश को कमजोर करने का प्रयास करेंगी इसलिए हम सब का कर्तव्य कि हिंदू समाज के लोग पूरी तरह से जागरूक हों और हिंदू समाज को संगठित करने के लिए लगातार काम करते रहे। शौर्य सभा के बाद शौर्य यात्रा श्री रामलीला मैदान से प्रारंभ हुई। यह शौर्य यात्रा श्री रामलीला मैदान से तहसील रोड होते हुए गांधी चौराहे पहुंची। गांधी चौराहे से बजरंग दल की यह शौर्य यात्रा बजाजा गली, किराना गली, फाटक बाजार होते हुए जय-जय श्रीराम, भारत माता की जय के नारे के साथ कस्बे के खजुहा चौराहे पहुंची। खजुआ चौराहे से मोहल्ला मुगल रोड होते हुए ललौली चौराहे पहुंची। ललौली चौराहे से अस्पताल रोड होते हुए यात्रा श्री रामलीला मैदान में समाप्त हुई। यात्रा के दौरान भारी पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस क्षेत्राधिकारी प्रगति यादव यात्रा के दौरान मौजूद रहीं। इसके अलावा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बिंदकी हेमंत कुमार मिश्रा पुलिस बल के साथ शौर्य सभा में मुस्तैद रहे। इस मौके पर प्रांत संयोजक अभय सोनी, जिला संगठन मंत्री अनिल सविता, नगर संयोजक विमलेश बाजपेई, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष राजेश सिंह, बजरंग दल के खजुआ प्रखंड के संयोजक बीनू पांडेय, रानू दुबे, विजय गौतम, राजू गोस्वामी, सत्यम द्विवेदी, अभिषेक पांडेय, अभय सोनी, दयाशंकर दुबे, सजल शर्मा, एसडी अवस्थी, नर्मदा सागर शुक्ला, मोनू सैनी, हर्षित द्विवेदी, रानू दुबे, अभय द्विवेदी भी मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages