छाबी तालाब, किलेदार पुरवा में आयोजित किया गया सहायता शिविर
बांदा, के एस दुबे । ठंड से बचाव के लिए नगर पालिका ने अवस्थी पार्क समेत छाबी तालाब, किलेदार का पुरवा में सहायता शिविर के दौरान गरीब, असहाय व निराश्रित महिलाओं व पुरुषों को कंबल वितरित किए। यह कंबल सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी, चेयरमैन मालती गुप्ता बासू, भाजपा जिलाध्यक्ष कल्लू सिंह राजपूत और चेयरमैन प्रतिनिधि अंकित बासू ने डेढ़ हजार से ज्यादा गरीबों व जरूरतमंदों को बांटे। कंबल पाकर गरीब, असहाय तथा निराश्रित महिलाओं व पुरुषों ने राहत महसूस की। सदर विधायक समेत चेयरमैन व भाजपा जिलाध्यक्ष ने लोगों से संवाद करते हुए उनकी समस्याएं सुनी और शीघ्र निराकरण कराने का भरोसा दिया। सदर विधायक ने कहा कि गरीबों और जरूरतमंदों की सेवा ही हमारा सच्चा धर्म है। जिस प्रकार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूरे प्रदेश की सेवा और
![]() |
| जरूरतमंदों को कंबल वितरित करते हुए सदर विधायक। |
विकास के लिए समर्पित हैं, उसी तरह वह सदर विधानसभा क्षेत्र की जनता की सेवा और सहायता के लिए सदैव प्रतिबद्ध हैं। इस मौके पर सभासद आशीष गुप्ता, लखनलाल राजपूत, रामबिहारी साहू, राहुल सिंह व ईओ श्रीचंद्र चौधरी समेत अनेक लोग उपस्थित रहे। नगर पालिका ने एक ओर आमजन को शीतलहर से राहत पहुंचाने के उद्देश्य से कंबल बांटकर राहत प्रदान की तो दूसरी तरफ ठंड से बचाव के लिए पांच सैकड़ा ई-रिक्शा चालकों को जैकेट बांटी। जानलेवा ठंड में जैकेट पाकर ई-रिक्शा चालकों ने चेयरमैन मालती गुप्ता बासू और प्रतिनिधि अंकित बासू की समाज सेवा की जमकर सराहना की।


No comments:
Post a Comment