कलेक्ट्रेट में हेलमेट जागरूकता की अनोखी पहल, फूल देकर समझाया सड़क सुरक्षा का संदेश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 11, 2025

कलेक्ट्रेट में हेलमेट जागरूकता की अनोखी पहल, फूल देकर समझाया सड़क सुरक्षा का संदेश

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । कलेक्ट्रेट परिसर में गुरुवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत एक अनोखी पहल देखने को मिली। जिलाधिकारी के निर्देश पर बिना हेलमेट पहुंचे आगंतुकों को रोककर न सिर्फ जागरूक किया गया, बल्कि उन्हें सम्मानपूर्वक फूल भी भेंट किए गए। प्रशासन का उद्देश्य था कि लोग समझें-हेलमेट कानून का बोझ नहीं, बल्कि अपनी जान की सुरक्षा का सबसे सरल उपाय है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि सड़क दुर्घटनाओं में गंभीर चोटों का बड़ा कारण हेलमेट न पहनना है, इसलिए सभी वाहन चालक इसे आदत बनाएं। उन्होंने

हेलमेट पर जागरूकता संदेश देते डीएम 

आगाह किया कि आगे से बिना हेलमेट वाहन चलाने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। जिला प्रशासन का कहना है कि जनहित में ऐसे कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, ताकि चेतावनियों से पहले जागरूकता लोगों के जीवन में सुरक्षा का कवच बन सके।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages