गरीब ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए रोटी बैंक ने बांटे कंबल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 29, 2025

गरीब ग्रामीणों को ठंड से बचाव के लिए रोटी बैंक ने बांटे कंबल

बांदा, के एस दुबे । रोटी बैंक सोसाइटी के संरक्षक शेख सादी जमां, सह संरक्षक चंद्रमौलि भारद्वाज के संरक्षण में उपाध्यक्ष मोहम्मद सलीम की अध्यक्षता में कार्यालय प्रभारी मोहम्मद शमीम के नेतृत्व में गुरेह ग्राम प्रधान अनूप सिंह (लाला) की उपस्थिति में सदर तहसील क्षेत्र के हरदौली गांव में सहायता शिविर आयोजित हुआ, जिसमें समाजसेवी एके श्रीवास्तव द्वारा उपलब्ध कराए गए 25 कंबलों के साथ जागरूक लोगों द्वारा दान में दिए गर्म कपड़े जरूरतमंद ग्रामीणों को वितरित किए गए। कड़ाके की ठंड में कंबल और गर्म कपड़े पाकर गरीबों के चेहरे खुशी से खिल उठे।

कंबलों का वितरण करते हुए पदाधिकारी।

इस दौरान ग्रामीणों को ठंड से बचाव के उपाय बताते हुए स्वच्छता और कानूनी अधिकारों की जानकारी दी गई। इस मौके पर महिला उपाध्यक्ष तरन्नुम फ़ात्मा, महिला महामंत्री रिया खान, समाजसेवी विजय करन ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राष्ट्रीय अध्यक्ष रिजवान अली समेत इरफान खान, मोहम्मद हामिद, भगवानदीन, निहाल खान, शहाना खान, राबिया खान, अनम खान आदि उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages