चांदी बांगर पेयजल योजना का निरीक्षण, कनेक्शन और सड़क मरम्मत पर उठे सवाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

चांदी बांगर पेयजल योजना का निरीक्षण, कनेक्शन और सड़क मरम्मत पर उठे सवाल

अधूरी सड़कें बनी चिंता का विषय 

योजना के कामों की समय-सीमा तय 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । जल जीवन मिशन के अंतर्गत निर्माणाधीन चांदी बांगर ग्राम समूह पेयजल योजना की जमीनी हकीकत को परखने के लिए बुधवार को अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) चित्रकूट ने ग्राम सिकरीसानी और हर्रा का निरीक्षण किया। इस दौरान जल निगम (ग्रामीण) के जूनियर इंजीनियर अभिजीत यादव, टीपीआई के इंजीनियर अमर पाण्डेय, एलएंडटी के साइड इंजीनियर राजीव रंजन तथा ग्राम प्रधान सिकरीसानी गीताराम सेन मौजूद रहे। निरीक्षण का केंद्र पेयजल कनेक्शन, आपूर्ति की स्थिति और पाइपलाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत रहा। अधिकारियों ने बताया कि ग्राम सिकरीसानी में 102 घरों में कनेक्शन दिए जा चुके हैं और जलापूर्ति चालू है। पाइपलाइन कार्य के दौरान 950 मीटर सड़क क्षतिग्रस्त हुई थी, जिसके सापेक्ष 750 मीटर मरम्मत कार्य कराया जा चुका है। हालांकि ग्राम प्रधान ने बाबादीन के पुरवा में 150 मीटर खड़ंजा मार्ग की मरम्मत अब भी अधूरी

निरीक्षण में मौजूद अधिकारीगण 

होने की बात कही। साथ ही यह भी बताया गया कि गांव में प्रतिदिन केवल एक बैठक जलापूर्ति हो रही है। ग्राम हर्रा में 98 कनेक्शन कराए जाने की जानकारी दी गई, जिनमें से 60 कनेक्शनों में ही वर्तमान में जलापूर्ति हो रही है। यहां पाइपलाइन से क्षतिग्रस्त 550 मीटर सड़क के सापेक्ष 480 मीटर मरम्मत कार्य कराया गया है। निरीक्षण के बाद एलएंडटी, टीपीआई और जल निगम के अभियंताओं को निर्देश दिए गए कि दोनों ग्रामों में शेष सभी घरों को कनेक्शन देने और क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य 15 दिन के भीतर पूरा कराया जाए।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages