यातायात सुरक्षा अभियान के तहत झंडा चौराहे पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
बांदा, के एस दुबे । यातायात सुरक्षा अभियान के अंतर्गत भगवती प्रसाद बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं ने छोटी बाजार झंडा चौराहे पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से यातायात नियमों के प्रति आम जनमानस को जागरुक किया। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ने छात्राओं को सड़क सुरक्षा और यातायात नियमों से भी अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक पलाश बंसल के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए गए यातायात सुरक्षा अभियान के अंतर्गत होने वाली सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने तथा यातायात नियमों के प्रति आम-जनमानस को जागरुक करने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज एवं क्षेत्राधिकारी यातायात प्रतिज्ञा सिंह के नेतृत्व में छोटी बाजार झंडा चौराहे पर
![]() |
| सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम को संबोधित करते एएसपी। |
विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें भगवती प्रसाद बालिका इण्टर कॉलेज की छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों के पालन का संदेश दिया। छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के जरिए बिना ड्राइविंग लाइसेन्स के वाहन न चलाने, बिना हेलमेट दुपहिया वाहन न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट अवश्य लगाने, ओवर स्पीड में वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, यातायात बत्तियों को देखकर ही चौराहो को पार करना, वाहन चलाते समय फोन से बात न करने तथा अपनी लेन में चलने आदि के संबंध में जागरुक किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सभी को यातायात नियमो का पालन करना चाहिए, जिससे आप सभी जनमानस सुरक्षित रहे। इसके बाद रैली निकालकर यातायात के प्रति सभी को जागरुक किया गया। कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यापक, अध्यापिकाएं, समाजसेवी राहुल जैन, यातायात मास्टर ट्रेनर डॉ. पीयूष मिश्रा, यातायात प्रभारी संजय कुमार मिश्रा मय टीम, व्यापार मंडल के पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment