रामप्रताप पाल बनाए गए पंचायत चुनाव प्रभारी
फतेहपुर, मो. शमशाद । पूर्व सूचना के अनुसार पंचायती चुनावों को लेकर पाल सामुदायिक उत्थान समिति की बैठक पाल भवन आबूनगर में समिति के अध्यक्ष डा. अमित पाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिसमें श्री पाल ने बताया कि पंचायत चुनाव एवं विधानसभा चुनाव की वोटर लिस्ट बनाने का काम चुनाव आयोग द्वारा चलाया जा रहा है जिसमें सभी लोग अपने अपने गांव क्षेत्र में बीएलओ के माध्यम से नाम जुड़वाने का काम करें। 18 साल से ऊपर का कोई भी नागरिक छूटने न पाए। चुनाव आयोग जैसे ही पंचायत चुनाव का आरक्षण जारी करते हुए चुनाव की घोषणा करेगा उसके आधार पर समिति प्रत्याशियों का चयन करते हुए उनका क्षेत्र में प्रचार प्रसार करते हुए जीत
![]() |
| बैठक में भाग लेते पाल सामुदायिक उत्थान समिति के पदाधिकारी। |
दिलाने का प्रयास करेगी। सदर तहसील अध्यक्ष श्रीकांत पाल ने कहा कि चुनाव लड़ने वाले जो लोग समिति से सहयोग मांगेगे समिति उन्हीं नामों पर विचार करेगी। समित की उपाध्यक्ष रमा पाल ने कहा कि जो लोग समिति के कार्यक्रमों में सक्रिय भूमिका निभाते हैं। बढ़-चढ़कर साथ सहयोग करते हैं वो यदि चुनाव लड़ते हैं तो समिति भी उनका खुलकर सहयोग करेगी। समिति के मीडिया प्रभारी रामचंद्र पाल एवं सदस्य दिलीप पाल ने कहा कि समिति का समर्थन चाहने वालों को लिखित आवेदन करना चाहिए और एक निर्धारित शुल्क भी जमा कराया जाए। उपस्थित अन्य लोगों ने भी अपने अपने विचार रखे। सभी की बातों को ध्यान में रखते हुए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि चुनाव की घोषणा होते ही समित की तरफ से एक आवेदन फार्म जारी किया जाएगा जिस पर समर्थन चाहने वालों को आवेदन करना होगा। आए हुए आवेदनों पर निर्धारित समय में कमेटी पैनल निर्णय लेकर समर्थित प्रत्याशियों की घोषणा करेगी। अंत में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया सकुशल संपन्न कराने, आवेदन लेने, देखरेख करने एवं पारदर्शिता के साथ निर्णय लेने हेतु समित के सीनियर सदस्य एवं 17 सितंबर के मेधावी छात्र सम्मान समारोह की अध्यक्षता करने वाले आचार्य रामप्रताप पाल को जिला प्रभारी बनाया गया। जिसका सभी उपस्थित लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। बैठक में मुख्य रूप से रमा पाल, रामप्रताप पाल, प्रमोद कुमार पाल, डा योगेंद्र पाल, रामचंद्र पाल, श्रीकांत पाल, दिनेश पाल, डा रोहित पाल, कमल पाल, दिलीप पाल उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment