सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में आयोजित हुआ सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम
बांदा, के एस दुबे । सरस्वती शिशु मंदिर शास्त्री नगर में बुधवार को सप्तशक्ति संगम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरमैन मालती बासू रहीं। अध्यक्षता वंदना गुप्ता ने की जबकि विशिष्ट अतिथि के तौर पर रेखा सिंह, विनोद जैन, प्रभा गुप्ता मौजूद रहीं। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता के रूप में कृषि विश्वविद्यालय की प्राध्यापक एवं विद्यार्थी परिषद की विभाग संयोजिका विज्ञा मिश्रा रहीं। अन्य
![]() |
| कार्यक्रम में मौजूद महिलाएं |
वक्ता के रूप में अर्चना भारती, वर्षा अग्निहोत्री ने उपस्थिति दर्ज कराई। जिला संयोजक अमिता सिंह ने कार्यक्रम की भूमिका रखते हुए कहा कि सप्तशती संगम का उद्देश्य मातृशक्ति को प्रेरित कर जागृत करना है। विद्या मिश्रा ने कुटुंब प्रबोधन सामाजिक समरसता एवं पर्यावरण पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा अपनी कुल परंपरा का पालन कुल देवता का पूजन व गौरवशाली इतिहास बच्चों को बताना आवश्यक है। अर्चना भारती ने कहा शिक्षित महिलाओं से हमारे बच्चे संस्कारित होते हैं कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू जी ने किया तथा आए हुए अतिथियों
![]() |
| संबोधित करतीं मुख्य वक्ता। |
का आभार एवं परिचय श्रीमती सोनिया जी ने कराया तथा प्रश्नोत्तरी कुमारी खुशी देवी ने किया एवं प्रेरणादाई बच्चों के कार्यक्रम का कुशल संयोजन बहन अंशिका ने किया।



No comments:
Post a Comment