युवाओं ने स्व. संजय गांधी को दी श्रद्धांजलि
बाँदा व बुंदेलखंड क्षेत्र से बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा
बांदा, के एस दुबे । युवा नेता स्वर्गीय संजय गांधी की 79वीं जन्म जयंती पर नई दिल्ली के राजघाट स्थित शांतिवन में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें देशभर के युवाओं ने प्रतिभाग किया। इसमें बाँदा व बुन्देलखण्ड के युवा भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और स्व. संजय गांधी की समाधिक स्थल जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक सभा में शामिल हुए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी व युवा ह्रदय सम्राट वरुण गांधी भी मौजूद रहे, सभी युवाओं ने उनसे भेंट भी की। रविवार को दिल्ली के राजघाट स्थित शांतिवन में आयोजित स्व. संजय गांधी के श्रद्धांजलि कार्यक्रम में बाँदा से समाजसेवी बसंत गुप्ता के नेतृत्व में बड़ी संख्या में युवाओं ने
![]() |
| शांतिभवन में मौजूद युवा। |
भागीदारी की और स्व. संजय गांधी की समाधि स्थल पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस दौरान श्री गुप्ता ने बताया कि युवा ह्रदय सम्राट वरुण गांधी के ओजस्वी विचारो को सुनने का मौका मिला, जिसमें उन्होंने अपने पिता स्व. संजय गांधी की नीतियों व देश हित में किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। कहा कि सभी युवाओं ने परिवार के सदस्य की तरह उपस्थित होकर अपना स्नेह जो दिया है उससे हमारे परिवार को बल मिला है। उन्हाेंने सभी के प्रति आभार भी व्यक्त किया है। ज्ञात रहे बसंत गुप्ता वरुण गांधी से पिछले कई सालो से जुड़े हैं। उनका मानना है कि कार्यक्रम में शामिल होकर पूर्व केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी एवं वरुण गांधी का आत्मिक स्नेह प्राप्त हुआ है।
श्रद्धांजलि सभा में वरुण गांधी ने बताया कि यदि स्वर्गीय संजय गांधी जी होते तो देश बहुत आगे बढ़ चुका होता, क्योकि वह कुशल नेतृत्व क्षमता के स्पष्टवादी नेता थे और देश में भ्रष्टाचार खत्म हो गया होता। श्रद्धांजलि सभा में बाँदा से बसंत कुमार गुप्ता के अलावा मोहनीश, यशोवर्धन सिंह, अमित गुप्ता, उरई से सूरज पाण्डेय सूर्या, कमलाकांत, सतीश वर्मा सहित बड़ी सख्या में लोग उपस्थित रहे।



No comments:
Post a Comment