अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने अक्षय - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 16, 2025

अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बने अक्षय

समाज के युवाओं को संगठित कर मजबूती प्रदान करने का करेंगे काम

फतेहपुर, मो. शमशाद । अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा का प्रथम स्थापना दिवस समारोह राजधानी लखनऊ के एक स्कूल के सभागार में मनाया गया। समारोह में प्रदेश के अलावा देश के विभिन्न हिस्सों से महासभा के सदस्यों और शीर्ष नेताओं ने सहभागिता की। स्थापना दिवस समारोह का मुख्य आकर्षण संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने के उद्देश्य से की गई। युवा मोर्चा की घोषणा और प्रमुख नियुक्तियां रहीं। महासभा के शीर्ष नेतृत्व ने एक अत्यंत महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए पूर्व ब्लाक प्रमुख अक्षय लोधी को अखिल भारतीय लोधी राजपूत कल्याण महासभा के युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की बेहद अहम जिम्मेदारी सौंपी। इस महत्वपूर्ण घोषणा के बाद

युवा प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लोधी को मनोनयन पत्र सौंपते अतिथि।

समारोह में मौजूद सभी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने तालियों की गड़गड़ाहट से अक्षय लोधी का गर्मजोशी से स्वागत किया और उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी। पद ग्रहण करने के उपरांत, नवनियुक्त युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अक्षय लोधी ने महासभा के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा वह इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए शीर्ष नेतृत्व का पुनः तहे दिल से धन्यवाद करते हैं। सभी को यह विश्वास दिलाते हैं कि अपनी लगनशीलता और कर्मठता से इस पद की जिम्मेदारी संभालेंगे और समाज के युवाओं को संगठित कर महासभा के उद्देश्यों को जमीन स्तर पर मजबूती प्रदान करने के लिए निरंतर काम करेंगे। समारोह में उपस्थित वक्ताओं ने महासभा के प्रथम वर्ष की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और आने वाले समय में समाज के कल्याण, शिक्षा और उत्थान के लिए निर्धारित भावी योजनाओं पर चर्चा की। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages