संगठित होकर बदलनी होगी राजनीति की दशा और दिशा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Monday, December 15, 2025

संगठित होकर बदलनी होगी राजनीति की दशा और दिशा

मुख्य अतिथि डॉ. वरदानी ने कुंभकार समाज के लोगों से किया आह्वान

कुंभकार महासभा की जन अधिकार रैली में उमड़ी समाज के लोगों की भीड़

बांदा, के एस दुबे । आजमगढ़ में जन अधिकार महारैली कार्यक्रम अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के तत्वाधान में आयोजित किया गया जिसमें संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक चुन्नीलाल प्रजापति की अध्यक्षता और मुख्य अतिथि डा वरदानी प्रजापति मुख्य वक्ता अखिल भारतीय प्रजापति कुंभकार महासभा फोरम के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति चित्रकूटधाम बांदा के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुआ। आयोजक प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार प्रजापति और कुशल संचालन प्रदेश उपाध्यक्ष मंगेश प्रजापति प्रदेश महामंत्री अंबिका प्रजापति ने किया। प्रजापति

कुंभकार महासभा की जन अधिकार रैली में मंचासीन अतिथि

जन अधिकार महारैली में हजारों की संख्या में समाज की महिलाओं युवाओं समाजसेवियों बुद्धजीवियों ने भाग लेकर विषम परिस्थितियों में शामिल होकर सफल बनाया जिसमें बांदा जिले से पहुंचे सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं समाजसेवियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई,जिनका संगठन की ओर से सभी का हृदय से आभार व्यक्त किया गया। आयोजकों ने कहा जिस तरह समाज के ही लोगों द्वारा शासन प्रशासन को गुमराह करके इस विशाल सामाजिक जन अधिकार महारैली को एक मंत्री का सहारा लेकर प्रशासनिक दवाब बनाकर परमिशन कैंसिल कराकर असफल करने का कुत्सित प्रयास किया और रैली को कैंसिल हो जाने का दुष्प्रचार किया गया। इसके बावजूद इस घटना से समाज में क्रांति की ज्वाला, नई ऊर्जा जागृत हुई और प्रशासन को सच्चाई से अवगत कराते हुए अन्य समाजसेवियों के सहयोग से फिर आज ही तत्काल नया आदेश प्राप्त कर ऐतिहासिक रैली सफल हुई। जन अधिकार महारैली को मुख्य अतिथि डाॅ. वरदानी प्रजापति ने समाज को सामाजिक राजनेतिक भागीदारी पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि राजनेतिक समाज बनाना है न कि राजनीतिक पिछलग्गू ।मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल प्रजापति चित्रकूटधाम मंडल बांदा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज को अब अपने अधिकार के प्रति जागरूक होना पड़ेगा अपने उत्तर प्रदेश में अलग अलग जनपदों में 4 प्रतिशत से 7.5 प्रतिशत वोट प्रतिशत है जिसको राजनीतिक दलों ने हमारे वोट लेकर सत्ता हासिल करने के बाद कभी प्रजापति समाज को हक अधिकार हिस्सेदारी भागीदारी नहीं देते हैं इसलिए अब पूरे प्रदेश में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अधिक से अधिक
मौजूद समाज के लोग।

लोगों को चुनाव लड़ना होगा और आगामी 2027 के विधान सभा चुनाव में अपनी विधान सभा ओ को चिन्हित कर अभी से पहले जो जिस दल में अपने दलों से संख्या के आधार पर मांग करे यदि हिस्सेदारी नहीं देते हैं तो अपने संगठनों को बूथ पर पर मजबूत करने का काम करे महिलाओं ओर युवाओं को इस पर ज्यादा जागरूक कर रुचि पैदा करने की जरूरत होगी । रैली को राष्ट्रीय मुख्य महासचिव डॉ सुरजीत प्रजापति ने शिक्षा और संगठन के महत्व को बताया । रैली की अध्यक्षता कर रहे लोकप्रिय ईमानदार जननेता राष्ट्रीय संरक्षक चुन्नीलाल प्रजापति ने समाज को एक नई दिशा प्रदान करने के साथ कहा कि बिना राजनेतिक सत्ता के सब कुछ अधूरा है इसको पाने के आपको अपने घरों से निकलना पड़ेगा और तन मन धन से संकल्पित होकर संगठनों को मजबूत बनाकर एकजुट होकर अधिकार प्राप्त करना है, आखिर कब तक हम दूसरे लोगों से मांगते रहेंगे खुद में जज्बा पैदा कर हक छीनना है। पूरनलाल प्रजापति ने संविधान में दिए अधिकार बताया रैली को लालचंद्र प्रजापति ,मोहिंदर प्रजापति, जयनाथ प्रजापति , रामकिशुन प्रजापति , संजीव कुमार प्रजापति महावीर विश्वकर्मा , श्रीकांत साहू , छितेश्वर प्रजापति सविता प्रजापति, सतीशचंद्र प्रजापति , आदि प्रमुख लोगो ने संबोधित किया। कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष राम अवध प्रजापति आजमगढ़ की टीम,बलिया जिलाध्यक्ष अभिमन्यु प्रजापति की टीम जिलाध्यक्ष मऊ अमरनाथ प्रजापति योगेंद्र प्रजापति की टीम गाजीपुर जिलाध्यक्ष योगेन्द्र प्रजापति की टीम गोरखपुर जिलाध्यक्ष प्रेमलाल प्रजापति की टीम , महिला मोर्चा की मीरा प्रजापति सविता प्रजापति पूनम प्रजापति सीमा प्रजापति की टीम मिर्जापुर के अध्यक्ष मेवालाल प्रजापति की टीम जौनपुर के शंकर प्रजापति टीम ,देवरिया के पृथ्वीपाल, प्रदेश अध्यक्ष शिक्षक शाखा के जयनाथ प्रजापति की टीम सहित वाराणसी, अम्बेडकर नगर, आजमगढ़ के सभी ब्लाकों से हजारों की संख्या में भाग लिया ।   

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages