नगर निरीक्षण में खुले कूड़ा प्रबंधन के छिपे सच, खाली प्लॉट बने अवैध डंपिंग जोन - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Friday, December 5, 2025

नगर निरीक्षण में खुले कूड़ा प्रबंधन के छिपे सच, खाली प्लॉट बने अवैध डंपिंग जोन

डोर-टू-डोर कलेक्शन अधूरा 

सेकेंडरी स्टोरेज जमीन चिन्हीकरण के आदेश 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । नगर पालिका परिषद के वार्ड नंबर 23 गांधीगंज और वार्ड 25 बलदाऊगंज में 5 दिसंबर को अपर जिलाधिकारी न्यायिक अरुण कुमार यादव ने सफाई व्यवस्था का औपचारिक निरीक्षण किया। गांधीगंज में डोर-टू-डोर कलेक्शन वाहन और स्वच्छता व्यवस्था की जांच के दौरान खाली प्लॉटों में कूड़ा फेंके जाने की शिकायतें सामने आईं। एडीएम ने स्पष्ट कहा कि वार्ड में जनजागरूकता बढ़ाए बिना डोर-टू-डोर कलेक्शन शत-प्रतिशत संभव नहीं। पुरानी कोतवाली, एलआईसी तिराहा और अन्य कलेक्शन केंद्रों का भी निरीक्षण किया गया, जहां प्राइमरी और

निरीक्षण में मौजूद कर्मी 

सेकेंडरी कलेक्शन की कमियों पर अधिशासी अधिकारी लाल जी यादव और सफाई एवं खाद्य निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला को आवश्यक निर्देश दिए गए। सेकेंडरी स्टोरेज के लिए भूमि चिन्हित करने तथा सभी सफाई कर्मियों को सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराने के आदेश भी दिए गए। निरीक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार और नाजिर सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages