फतेहपुर, मो. शमशाद । बकेवर थाना पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। उसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई कर न्यायालय भेज दिया। बकेवर थाना पुलिस ने गुरूवार को अभियुक्त इसरार खान पुत्र छोट्टन निवासी ग्राम कंशमीरीपुर थाना बकेवर को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से एक देशी तमंचा व एक जिन्दा कारतूस बरामद किया है। गिरफ्तारी व बरामदगी
![]() |
| पुलिस टीम की गिरफ्त में अभियुक्त। |
के आधार पर मु0अ0सं0 193/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संजय सिंह, कांस्टेबल शशिशेखर राय, संदीप चौधरी, पीआरडी वीरेन्द्र व छोटेलाल शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment