बहुआ, फतेहपुर, मो. शमशाद । असोथर ब्लाक के शंकरपुर गांव का नाम एक बार फिर रोशन हुआ है। ग्राम प्रधान जियालाल निषाद के बड़े भाई जगतपाल निषाद के बेटे कुलदीप निषाद ने भारतीय सेना में चयन पाकर क्षेत्र का मान बढ़ा दिया। चयन की खबर लगते ही गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने आतिशबाज़ी कर जश्न मनाया और मिठाइयां बांटकर खुशी साझा की। ग्राम प्रधान जियालाल निषाद, करैंहा प्रधान मनोज निषाद, सिधांव प्रधान राजेश कुमार, प्रतिनिधि लालमन कश्यप, नरेंद्र, नितिन, महेंद्र, छक्कू सहित बड़ी संख्या में गांव वालों ने कुलदीप का फूल-
![]() |
| जवान कुलदीप निषाद। |
मालाओं से शानदार स्वागत किया। ढोल-नगाड़ों की थाप पर युवाओं ने उत्साह जताया, जबकि बुजुर्गों ने उसे आशीर्वाद देकर उज्ज्वल भविष्य की कामना की। पूरे गांव में उत्सव जैसा माहौल रहा। कहीं लड्डू बटे, तो कहीं देशभक्ति गीतों पर युवाओं ने झूमकर खुशी मनाई। ग्रामीणों का कहना है कि कुलदीप की सफलता से गांव के युवाओं में फौज में भर्ती होने की नई प्रेरणा मिली है। कुलदीप ने कहा कि वह देश सेवा को सर्वापरि मानता है और यह उपलब्धि उसके माता-पिता व गांव की दुआओं का नतीजा है। देर शाम तक बधाइयों का सिलसिला गांव में चलता रहा।


No comments:
Post a Comment