जबलपुर ने लखनऊ को धूल चटाई, संस्कृति की घातक गेंदबाजी से फाइनल का रास्ता साफ - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 11, 2025

जबलपुर ने लखनऊ को धूल चटाई, संस्कृति की घातक गेंदबाजी से फाइनल का रास्ता साफ

महिला सेमीफाइनल में जबलपुर का जलवा 

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि । राष्ट्रऋषि भारत रत्न नानाजी देशमुख की स्मृति में दीनदयाल शोध संस्थान चित्रकूट एवं चित्रकूट स्पोर्ट्स क्लब कर्वी द्वारा आयोजित नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट चित्रकूट चैलेंज कप 2025 के महिला वर्ग के पहले सेमीफाइनल में जबलपुर की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए लखनऊ को 6 विकेट से मात देकर फाइनल में जगह बना ली। मुख्य अतिथि भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राखी चौबे, पतंजलि योगपीठ की जिला प्रभारी मंजू केशरवानी सहित महिला सामाजिक कार्यकर्ताओं ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का शुभारंभ किया। टॉस जीतकर जबलपुर ने गेंदबाजी चुनी और संस्कृति की घातक स्पेल ने लखनऊ की रीढ़

मैच खेलते खिलाडी 

तोड़ दी। संस्कृति ने 4 ओवर में 32 रन देकर 5 विकेट चटकाए, जबकि पायल को 2 और मुस्कान व रेखा को 1-1 सफलता मिली। लखनऊ 20 ओवर में 108 रन ही जोड़ सका, जिसमें कप्तान शिवांगी के 43 रन सर्वाधिक रहे। जवाब में जबलपुर ने 17.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मुस्कान ने नाबाद 36, मीनू यादव ने 19 और उजाला ने नाबाद 18 रन बनाए। लखनऊ की ओर से स्वीटी ने 2 विकेट लिए। घातक गेंदबाजी के लिए संस्कृति वुमन ऑफ द मैच बनीं। मैच संचालन में अम्पायर प्रवीण तिवारी, संतोष पाठक तथा स्कोरर शशि भूषण सिंह का योगदान महत्वपूर्ण रहा। कल दूसरे सेमीफाइनल में पूर्वांचल और सागर आमने-सामने होंगे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages