मार्ग चौड़ीकरण के लिए एडीएम ने किया निर्धारित स्थानों का निरीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, December 30, 2025

मार्ग चौड़ीकरण के लिए एडीएम ने किया निर्धारित स्थानों का निरीक्षण

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मंगलवार को नगर पालिका परिषद चित्रकूट की सीमा अंतर्गत विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एडीएम ने बस स्टैंड स्थित यूरिनल को रोड पुलिया के चौड़ीकरण कार्य के लिए ध्वस्त करने तथा बस स्टैंड स्थित सार्वजनिक शौचालय को भी हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। अटल पार्क के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। पार्क में लगे कुछ झूले टूटे हुए पाए जाने पर तत्काल सही कराने के लिए नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया। पार्क स्थित सार्वजनिक शौचालय में भी वॉश बेसिन, लाइट स्विच आदि क्षतिग्रस्त पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों को दंडित करने तथा शौचालय के शीघ्र मरम्मत


कार्य के निर्देश दिए। प्रकाश निरीक्षक अशरफ खान को प्रकाश व्यवस्था सुधारने एवं खराब लाइटों को तत्काल ठीक कराने के निर्देश दिए गए। काली देवी चौराहा का निरीक्षण कर अतिक्रमण हटवाने तथा लटके हुए विद्युत पोल को सही कराने के लिए सम्बन्धितों को निर्देशित किया। एडीएम ने बेड़ी पुलिया चौराहा का भी निरीक्षण कर सड़क चौड़ीकरण का कार्य कराने तथा अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। इस मौके पर इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी लालजी यादव, अधिशासी अभियंता शुभम तिवारी, सफाई एवं खाद निरीक्षक कमलाकांत शुक्ला, डीपीएम शिवा कुमार, सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages