बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवक करेंगे दिल्ली कूच - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, December 18, 2025

बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवक करेंगे दिल्ली कूच

अटल जयंती पर जंतर-मंतर में होगा धरना

खून से पत्र लिखकर उठेगी पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग

फतेहपुर, मो. शमशाद । पृथक बुंदेलखंड राज्य की मांग को लेकर बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के स्वयंसेवक पच्चीस दिसंबर को दिल्ली कूच करेंगे। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के अवसर पर जंतर-मंतर पर धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 50 वीं बार अपने खून से पत्र लिखकर बुंदेलखंड राज्य के गठन की मांग रखी जाएगी। बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पर्यावरण पहरूवा प्रवीण पांडेय बुंदेलखंडी ने बताया कि इससे पहले फतेहपुर से 49 बार प्रधानमंत्री को खून से पत्र भेजे जा चुके हैं। उन्होंने कहा कि 25 दिसंबर को फतेहपुर, महोबा, बांदा, झांसी, हमीरपुर, उरई-जालौन सहित पूरे बुंदेलखंड से विभिन्न संगठनों

बैठक में विचार-विमर्श करते समिति के पदाधिकारी।

के पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि इस धरना-प्रदर्शन में पूर्वांचल और पश्चिमांचल राज्य की मांग कर रहे संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे। साथ ही दिल्ली में निवास करने वाले बड़ी संख्या में बुंदेलखंडी लोग भी आंदोलन को समर्थन देंगे। जंतर-मंतर पर प्रधानमंत्री के नाम खून से पत्र लिखे जाएंगे। प्रवीण पांडेय ने कहा कि विकसित भारत मिशन 2047 को साकार करने के लिए देश की शासन व्यवस्था को अधिक प्रभावी बनाना आवश्यक है, जो छोटे राज्यों के गठन से ही संभव है। भारतीय जनता पार्टी सदैव छोटे राज्यों की समर्थक रही है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने अपने छह वर्ष के कार्यकाल में तीन नए राज्य बनाए, जबकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 11 वर्षों के कार्यकाल में अब तक एक भी नया राज्य नहीं बना। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड जैसे बहुप्रतीक्षित राज्यों का गठन ही अटल बिहारी वाजपेयी को सच्ची श्रद्धांजलि होगा। समीक्षा बैठक में समिति के अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, राष्ट्रीय संगठन महामंत्री यज्ञेश गुप्ता ने आश्यक निर्देश दिये। जिलाध्यक्ष बृजेश सोनी, नगर अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, जिला महामंत्री पूनम श्रीवास्तव, मंजू शुक्ला, गायत्री सिंह, मातृ शक्ति अध्यक्ष पुष्पा पासवान, महेश गुप्ता आदि रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages