किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Wednesday, December 17, 2025

किसान दिवस में जिलाधिकारी ने सुनी किसानों की समस्याएं

चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि  : किसान दिवस के अवसर पर बुधवार को जिलाधिकारी पुलकित गर्ग की अध्यक्षता में कलेक्टरेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें डीएम ने किसानों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धितों को ससमय गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए निर्देशित किया। बैठक में किसान समस्याओं के निस्तारण, चकबंदी, पशुपालन, मंडी व्यवस्था, सिंचाई, उर्वरक एवं प्रमाणित बीजों की उपलब्धता, विद्युत आपूर्ति तथा शासन द्वारा संचालित कृषक हितैषी योजनाओं आदि की समीक्षा की गई। बैठक में मौजूद किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं को डीएम ने गंभीरतापूर्वक एवं संवेदनशीलता के साथ सुनकर संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उर्वरक एवं सहकारी समितियों पर सविचों के समय से न उपस्थित होने पर ए.आर. कोऑपरेटिव को निर्देशित किया कि सहकारी समितियों पर नियुक्त सचिवों की उपस्थिति व्हाट्सएप एप के माध्यम से नियमित रूप से दर्ज की जाए


तथा जो सचिव निर्धारित समय पर समिति पर उपस्थित नहीं होते हैं, उनका वेतन रोका जाए। मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिए गए कि प्रत्येक सचिव की उपस्थिति का प्रातः 10 बजे से सायं चार बजे तक नियमित निरीक्षण कर संबंधित आख्या निर्धारित ग्रुप में प्रेषित की जाए। कहा कि शासन की जनकल्याणकारी एवं कृषक हितैषी योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र कृषक तक निर्धारित समय-सीमा में पहुँचाएं। इसके लिए विभागों के मध्य प्रभावी समन्वय, सतत अनुश्रवण तथा नियमित समीक्षा अत्यंत आवश्यक है। उन्होंने कृषकों से उन्नत कृषि तकनीकों को अपनाने, वैज्ञानिक पद्धतियों के उपयोग, फसल विविधीकरण एवं फसल बीमा योजनाओं से अधिकाधिक जुड़ने को कहा। बैठक में कृषकों द्वारा प्रस्तुत सुझावों एवं समस्याओं पर डीएम ने सकारात्मक कार्रवाई का आश्वासन दिया। उपनिदेशक मंडी ने किसानों से कहा कि मंडी से संबंधित समस्या को पत्र के माध्यम से अवगत कराए, उसे स्वीकृत के लिए शासन को भेजा जाएगा। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसान दिवस को मात्र औपचारिक कार्यक्रम न मानते हुए इसे कृषकों की समस्याओं के प्रभावी समाधान एवं सतत संवाद का सशक्त मंच बनाया जाए। इस मौके पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राम सिंह राही, मीडिया प्रभारी देवेन्द्र सिंह, पदाधिकारी नीलकंठ द्विवेदी, विनय कुमार त्रिपाठी, अर्जुन सिंह, सिद्धार्थ विक्रम सिंह, संतगोपाल भारतीय, रामबरन यादव, रामशरण राजपूत, शिवसम्पत राजपूत, गोरेलाल पटेल, ज्ञान सिंह, रामप्रसाद सिंह, अश्विनी कुमार, ज्ञानेंद्र सिंह, जगमोहन, शिव सिंह आदि किसान सहित सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages