यूको बैंक ने धूमधाम से मनाया 84वाँ स्थापना दिवस - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Tuesday, January 6, 2026

यूको बैंक ने धूमधाम से मनाया 84वाँ स्थापना दिवस

प्रबंधक ने बैंकिंग योजनाओं के बारे में दी जानकारियां 

बाँदा, के एस दुबे । यूको बैंक बाँदा शाखा में बैंक का 84वाँ स्थापना दिवस बैंक कर्मियों एवं सम्मानित ग्राहकों के साथ हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर पूरे बैंक परिसर को फूलों एवं आकर्षक सजावटी सामग्री से भव्य रूप से सजाया गया, जिससे उत्सव का माहौल बना रहा। कार्यक्रम के दौरान शाखा प्रबंधक अमित शुक्ला ने उपस्थित ग्राहकों को यूको बैंक द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी एवं बैंकिंग योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक का उद्देश्य केवल वित्तीय सेवाएँ प्रदान करना ही नहीं, बल्कि ग्राहकों के साथ विश्वासपूर्ण और दीर्घकालिक संबंध स्थापित करना भी है। सहायक प्रबंधक शिव सिंह ने कार्यक्रम में आए सभी सम्मानित ग्राहकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर उन्हें स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ दीं तथा बैंक की प्रगति और


उपलब्धियों से अवगत कराया। गौरतलब है कि जब से अमित शुक्ला ने बाँदा शाखा की जिम्मेदारी संभाली है, तब से बैंक और ग्राहकों के बीच संबंधों में उल्लेखनीय मधुरता आई है। उनके द्वारा प्रत्येक ग्राहक से व्यक्तिगत संवाद स्थापित करने की कार्यशैली से न केवल ग्राहक संतुष्टि बढ़ी है, बल्कि बैंक के व्यवसाय और राजस्व में भी वृद्धि दर्ज की गई है। इस अवसर पर बैंक कर्मी बालेंदु सिंह, प्रीती, आनंद सिंह एवं महेंद्र ने उपस्थित सभी ग्राहकों का आभार व्यक्त किया तथा जलपान की व्यवस्था की गई। कार्यक्रम में शिवानी इलेक्ट्रिकल, पाण्डेय इंटरप्राइजेज, भोलानाथ पाण्डेय, राजेश श्रीवास्तव, धुरिया जी सहित अनेक गणमान्य ग्राहक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages