कृषि विज्ञान केंद्रों की हुई समीक्षा बैठक, निदेशक प्रसार ने दिए निर्देश - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 1, 2026

कृषि विज्ञान केंद्रों की हुई समीक्षा बैठक, निदेशक प्रसार ने दिए निर्देश

कानपुर, प्रदीप शर्मा- चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की प्रसार निदेशालय में बुधवार को निदेशक प्रसार डॉ. आर के यादव की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय के अधीन संचालित कृषि विज्ञान केंद्रों की समीक्षा बैठक हुई। 
निदेशक प्रसार डॉ आर के यादव ने सभी कृषि विज्ञान केंद्रों के अध्यक्षों एवं संबंधित वैज्ञानिकों को सख्त निर्देश दिए कि रबी में केंद्र के प्रक्षेत्रों पर बीजोत्पादन भलीभांति तथा किसानों के प्रक्षेत्रों पर कराए जाने वाले परीक्षण व प्रदर्शन समय से नवीन तकनीकों के साथ हों। जिससे जनपद के किसानों के बीच तकनीकी का प्रचार-प्रसार बड़े क्षेत्रफल में प्रभावी ढंग से हो सके तथा जनपद की मुख्य फसलों की उत्पादकता को बढ़ाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक वैज्ञानिक कम से कम केंद्र पर एक इकाई की स्थापना अवश्य करें जो किसानों के लिए उपयोगी हो तथा उनको लाभप्रद भी बनाए। निदेशक प्रसार डॉ. आरके यादव ने कहा कि केंद्रों पर चलने वाले फसल अवशेष प्रबंधन, निकरा, एससीएसपी तथा आरकेबीवाई जैसी परियोजनाएं केंद्र सरकार के द्वारा संचालित हैं। इन सभी कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता के लिए संबंधित अध्यक्ष व वैज्ञानिक जिम्मेदार होंगे। विश्वविद्यालय के डॉ. खलील खान ने बताया कि निदेशक प्रसार ने बैठक में केंद्रों की साफ-सफाई तथा केंद्रों पर कृषि यंत्रों व स्थाई सामग्रियों की अद्यतन स्थिति से अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया । इस बैठक में डॉ. पी के राठी, डॉ. वी के कनौजिया, डॉ. विनोद प्रकाश, डॉ. भूपेंद्र कुमार सिंह,डॉ. एस के विश्वकर्मा,एवं डॉ. एम के सिंह सहित समस्त केंद्रों के अध्यक्ष एवं वैज्ञानिक मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages