एडीएम व ईओ ने ठंड में की गई व्यवस्थाओं को परखा - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 1, 2026

एडीएम व ईओ ने ठंड में की गई व्यवस्थाओं को परखा

मलाका कान्हा गौशाला व रैन बसेरों का किया निरीक्षण

फतेहपुर, मो. शमशाद । जिले में पड़ रही भीषण ठण्ड व शीतलहर को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा शहर के कई स्थानों पर जहां अलाव जलवाए जा रहे हैं वहीं कई अस्थाई रैन बसेरों का निर्माण कराया गया है। साथ ही निकाय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौशालाओं में भी व्यवस्था की गई है। व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए अपर जिलाधिकारी न्यायिक सुनील कुमार यादव व अधिशाषी अधिकारी रविन्द्र कुमार भ्रमण पर निकले। दोनों अधिकारी सर्वप्रथम मलाका स्थित कान्हा गौशाला पहुंचे। जहां व्यवस्थाओं को परखने के साथ ही केयर टेकर को आवश्यक

रेलवे स्टेशन के रैन बसेरा का निरीक्षण करते एडीएम व ईओ।

दिशा-निर्देश दिए। कहा गया कि गौवंशों को काऊ कोट पहनाए जाएं। साथ ही हरा चारा समेत अन्य व्यवस्थाओं में कमी न आने पाए। इसके बाद दोनों अधिकारी शहर क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर जलवाए गए अलाव स्थल पहुंचे। जहां निरीक्षण करते हुए आस-पास के लोगों से जानकारी हासिल की। तत्पश्चात स्थाई व अस्थाई रैन बसेरा स्थल भी पहुंचे। जहां ठहरे हुए यात्रियों से व्यवस्था को लेकर जानकारी हासिल की। रेलवे स्टेशन के अस्थाई रैन बसेरा में पर्यवेक्षणीय अधिकारी मोहम्मद हबीब व केयर टेकर आदित्य व कमरुल मौजूद मिले। ठंड से बचाव हेतु ब्लोअर चलते हुए पाए गए। रजाई गद्दा साफ दिखे। पानी की व्यवस्था व शौचालय की व्यवस्था भी सही मिली। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages