नववर्ष पर बेहतर स्वास्थ्य व सुखद भविष्य हेतु की कामना
फतेहपुर, मो. शमशाद । बहुआ ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत सुजानपुर में ग्राम प्रधान व गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक की अध्यक्ष हेमलता पटेल ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी जरूरतमंद, गरीब, असहाय और बुजुर्गों को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से नववर्ष के पहले दिन कंबलों का वितरण कर उनके बेहतर स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की कामना की।
![]() |
| जरूरतमंद महिलाओं को कंबल वितरित करतीं गुलाबी गैंग अध्यक्ष। |
हेमलता पटेल ने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है। उन्होने समाज में सक्षम लोगों को आगे आकर गरीबों की मदद करने हेतु भी प्रेरित किया। स्थानीय ग्रामीणों और महिलाओं ने सराहनीय कार्य के लिए प्रधान और गुलाबी गैंग लोकतांत्रिक अध्यक्ष का खुशी के साथ आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के दौरान इक्यावन जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम उपरांत अध्यक्ष ने जनमानस को नववर्ष 2026 के सुखद भविष्य और खुशहाली हेतु कामना की।


No comments:
Post a Comment