चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार को विशेष अभियान के तहत जिले के सभी बूथों में मतदाता सूचियों का वाचन किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित गर्ग ने कई बूथों का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने चित्रकूट विधानसभा 236 में राजकीय बालिका इण्टर कॉलिज कर्वी में स्थित बूथ में भाग संख्या 443, 444, 445, 446, 447 एवं 448 का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने चित्रकूट इण्टर कॉलिज में स्थित भाग संख्या 418, 419, 421, एवं 422 का निरीक्षण किया। इस दौरान बीएलओ द्वारा स्थानीय नागरिकों की
उपस्थिति में विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत मतदाता सूची का वाचन किया गया। जिलाधिकारी ने मतदाताओं द्वारा भरे जा रहे फार्म 6 एव फार्म 8 की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। निरीक्षण के समय सभी संबंधित मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रहे। साथ ही भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जनपद के सभी बूथों पर बीएलओ द्वारा उपस्थित रहकर निर्वाचक नामावली को पढकर मतदाताओं को सुनाया गया।


No comments:
Post a Comment