जागरुक करके सड़क दुर्घटनाओं में लाए कमी : आयुक्त - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, January 1, 2026

जागरुक करके सड़क दुर्घटनाओं में लाए कमी : आयुक्त

सड़क सुरक्षा नियमों का सख्ती के साथ कराया जाए पालन

बांदा, के एस दुबे ।: सड़क सुरक्षा नियमों का संदेश देकर लोगों को जागरुक किया जाए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके, क्योकि सड़क दुर्घटनाओं में ज्यादातर मृत्यु 18 से 35 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं की हो रही है जो कुल मृतकों का औसत 53 प्रतिशत है। सरकार की मंशा के अनुरूप पांच वर्ष के अंदर सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली मृत्यु दर में 50 प्रतिशत की कमी लाई जाए। आयुक्त अजीत कुमार ने राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह को जीरो फैटिलिटी माह के रूप में मनाए जाने के लिए उपस्थित आम जनमानस को हेलमेट व सीटबेल्ट लगाकर वाहन चलाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग न करने, रांग साइड

बैठक को संबोधित करते हुए आयुक्त।

ड्राइविंग न करने, कोहरे में सावधानी पूर्वक वाहन चलाने एवं ओवरस्पीडिंग न करने का संदेश दिया। आयुक्त ने कहा कि जनवरी माह में सड़क सुरक्षा से संबंधित आयोजित होने वाले सभी कार्यक्रमों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार, होर्डिंग, पम्पलेट, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, डिजिटल डिस्प्ले बोर्ड, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रानिक मीडिया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से किया जाए। स्कूल, कालेजों, संस्थानों में छात्र-छात्राओं एवं ग्रामीण स्तर पर ग्राम सभाओं एवं जनप्रतिनिधियों के माध्यम से भी विशाल स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम का संचालन किया जाए। राहवीर योजना, सोलेशियम स्कीम (हिट एण्ड रन) एवं कैशलेश उपचार योजना का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगों को अधिकाधिक लाभ दिया जाए। अंत में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किये जाने के लिए आयुक्त ने स्लोगन युक्त प्रचार वाहनों व बाइक रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह बाइक रैली महाराणा प्रताप चौराहा से प्रारम्भ होकर कालुकुँआ, बाबूलाल चौराहा राइफल क्लब मैदान पर जाकर समाप्त हुई। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि जिलाधिकारी जे. रीभा, पुलिस अधीक्षक पलास बंसल, सौरभ कुमार आरटीओ, उदयवीर सिंह आरटीओ (प्रवर्तन), श्यामलाल एआरटीओ, गुलाबचन्द्र एआरटीओ, वीरेन्द्र नाथ राजभर पीटीओ, आरकेसिंह अधिशासी अभियंता लाेनिवि, दिनेश कुमार डीआईओएस, संजय मिश्रा टीआई, पीयूष मिश्र, मण्डलीय मास्टर ट्रेनर, सुनील सक्सेना, एनसीसी कैडेट के छात्र, ट्रांसपोर्ट यूनियन के पदाधिकारी सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

डीआईजी ने सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

बाँदा : सड़क सुरक्षा जागरुकता कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद पुलिस उप महानिरीक्षक राजेश एस. ने उपस्थित लोगों से अपील की है कि वह यातायात नियमों का पूरी तरह से पालन करें और जीवन को सुरक्षित रखे, क्योकि जीवन अमूल्य हैं। इस दौरान उन्होंने उपस्थित लोगों को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages