विवेकानंद यूथ क्लब का हुआ कार्यक्रम, निकाली बाइक रैली
फतेहपुर, मो. शमशाद । लोक विहार कॉलोनी स्थित पूर्व विधायक विक्रम सिंह के कार्यालय में विवेकानन्द यूथ क्लब कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विवेकानन्द यूथ क्लब के संस्थापक विक्रम सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। शुभारम्भ विवेकानन्द जी की प्रतिमा में माल्यार्पण कर व दीप प्रज्जवलन कर किया गया। युवाओं के साथ पूर्व विधायक की अगुवई में नगर क्षेत्र में मोटरसाइकिल रैली निकाली गयी। जनपद के सभी विधानसभाओं की ग्राम पंचायतों से आये युवाओं को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि उन्होने अपने निजी वेतन से इस क्लब की स्थापना कर खेलकूद की किटों का वितरण कराने का कार्य किया है। इससे ग्राम पंचायतों के युवाओं में खेल भावना जागृत होगी। युवाओं को नई ऊर्जा देने के लिए तथा युवाओं को विवेकानन्द जी
![]() |
| टीमों को खेलकूद किट वितरित करते पूर्व विधायक विक्रम सिंह। |
के पदचिन्हों में चलने के लिए इस योजना को बनाया है। विवेकानन्द यूथ क्लब के माध्यम से सद्भावना का संस्कार प्रस्फुटित हुआ है। युवाओं को धन्यवाद देते हुए क्लब में जोडने का कार्य किया। विक्रम सिंह ने कहा कि जनपद में कोई भी युवा खेल में पीछे नहीं रहना चाहिए। पूर्व विधायक ने ब्लाक क्षेत्र तेलियानी, हसवा, भिटौरा, असोथर, हथगांम, बहुआ, खजुहा, मलवां, अमौली, नगर फतेहपुर, बिन्दकी, जहानाबाद, खागा, हुसेनगंज, अयाहशाह, से आयी 200 दो सौ टीमों को खेलकूद किट देकर प्रोत्साहित किया। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष प्रमोद द्विवेदी, दिनेश बाजपेई, राजा सिंह जिलाध्यक्ष विवेकानन्द यूथ क्लब, ओम मिश्रा, अभिषेक शुक्ला, बच्चा तिवारी, धन्नंजय द्विवेदी, अर्पणा सिंह, पुष्पराज पटेल, माता बदल लोधी, अर्चना त्रिपाठी, शिवानी राजपूत, ब्रजेश द्विवेदी, संजय श्रीवास्तव, शोल्डी गुप्ता, प्रेमा सिंह राठौर, गायत्री सिंह, मधु शर्मा, ज्योति प्रवीण, सुनिधि तिवारी, प्रभा लोधी, कुलदीप भदौरिया, शैलेन्द्र रघुवंशी, बलकेश, आदित्य, आयुष, अखिलेश, रिषभ गुप्ता, शुभम त्रिपाठी, विपेन्द्र यादव, विशिष्ठ, उत्कर्ष दीपक बाल्मीकि, महेन्द्र लोधी, अभिषेक गौतम समेत हजारों की तादात में युवा मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment