चित्रकूट, सुखेन्द्र अग्रहरि। पुलिस अधीक्षक श्रीमती वृंदा शुक्ला के निर्देश पर नगर निकाय चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने को अपराधियो के खिलाफ जारी कार्यवाही के क्रम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कर्वी गुलाब त्रिपाठी की अगुवाई में दरोगा श्यामदेव सिंह चौकी प्रभारी जिला कारागार की टीम ने दीपक वाजपेई पुत्र रामनरेश निवासी सब्जी मंडी कस्बा राजापुर के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद कर गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। टीम में दरोगा श्याम देव सिंह, सिपाही शिव पूजन यादव शामिल रहे।
इसी क्रम में प्रभारी निरीक्षक मऊ राजीव कुमार सिंह की अगुवाई में दरोगा बालकिशुन की टीम ने जिला बदर सुरेश सिंह पुत्र स्व वशीकरण निवासी गढ़वा को गिरफ्तार किया। जिलाधिकारी के जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने पर उसके खिलाफ थाने में 10 यूपी गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही की है। जिला बदर सुरेश पर विभिन्न अपराधों के दस मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं। टीम में दरोगा बालकिशुन, सिपाही रविन्द्र कुमार शामिल रहे।


No comments:
Post a Comment