नरैनी, के एस दुबे । विधायक ओममणि वर्मा ने दो सीसी सड़कों का लोकार्पण किया। क्षेत्र भ्रमण के दौरान ग्रामीणों ने पक्की सड़क निर्माण की मांग की थी।ब्लाक क्षेत्र की मूड़ी ग्राम पचायत में विधायक कुछ माह पूर्व क्षेत्र भ्रमण में गई थीं। तभी वहां ग्रामीणों ने सड़क बनवाने की मांग की थी। मुड़ी गांव में विधायक ने विधान मंडल विकास निधि से राजोला ओझा के दरवाजे से पट्टू के दरवाजे तक 10 लाख रुपए की लागत से तथा मुड़ी के मजरा कहला में
![]() |
| सीसी रोड का लोकार्पण करतीं विधायक ओममणि वर्मा |
बुंदेलखंड विकास निधि से रामरूप के दरवाजे से रजोला पाण्डेय के दरवाजे तक 8 लाख रुपए की लागत से सीसी सड़कों का निर्माण कराया है। दोनो सीसी सड़कों का लोकार्पण विधायक ने फीता काटकर किया। इस दौरान भाजपा कालिंजर मंडल के महामंत्री कुलदीप त्रिपाठी, राघवेंद्र त्रिपाठी, रामभैया पाण्डेय, आचार्य शिवमूर्ति द्विवेदी, ग्राम प्रधान सुभाष पाण्डेय और उमेश विश्वकर्मा सहित लगभग आधा सैकड़ा ग्रामवासी उपस्थित रहे।


No comments:
Post a Comment