किताबें और कपड़े पाकर खिल उठे गरीब बच्चों के चेहरे
बांदा, के एस दुबे । दुरेड़ी गांव के मजरा बजवा डेरा में रोटी बैंक सोसाइटी के पदाधिकारियों ने गरीबों और उनके बच्चों को आवश्यक सामग्री का वितरण किया। इसमें कपड़े, किताबें, जूते आदि शामिल रहे। जरूरी सामान पाकर गरीबों और उनके बच्चों के चेहरों पर मुस्कराहट नजर आई। लोगों ने रोटी बैंक पदाधिकारियों की सराहना की। रोटी बैंक के द्वारा अक्सर गरीबों की मदद करने का काम किया जा रहा है। मंगलवार को दुरेड़ी गांव के मजरा बजवा डेरा में सोसाइटी के पदाधिकारी पहुंचे और वहां पर जरूरतमंदों और गरीबों को कपड़े, जूते, चप्पल, किताबें आदि का
![]() |
| बजवा डेरा में सामग्री वितरित करते सोसाइटी पदाधिकारीगण |
वितरण किया। कपड़े और किताबें आदि पाकर गरीबों और उनके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई। इस दौरान रिजवान अली, राहुल अवस्थी, देवीदयाल सिंह ग्राम प्रधान दुरेड़ी मोहम्मद अज़हर महामंत्री, मोहम्मद शमीम कार्यालय प्रभारी, इरफ़ान खान कोषाध्यक्ष, अख्तर किरमानी सोशल मीडिया प्रभारी, अलीमुददीन सदस्य, अजय सिंह सरपंच प्रतिनिधि दुरेड़ी आदि मौजूद रहे।


No comments:
Post a Comment