विशेष लोक अदालत में एनआई एक्ट के 55 वाद निस्तारित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 12, 2023

विशेष लोक अदालत में एनआई एक्ट के 55 वाद निस्तारित

जिला जज ने न्यायिक अधिकारियों को अपने घरों में तिरंगा लहराने के दिये निर्देश

फतेहपुर, मो. शमशाद । शनिवार को दीवानी न्यायालय परिसर में जनपद न्यायाधीश/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष की अध्यक्षता में एनआई एक्ट की धारा-138 के अन्तर्गत लम्बित वादों के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन प्रातः दस बजे मीटिंग हाल में किया गया। जनपद न्यायाधीश ने 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत समस्त न्यायिक अधिकारियो को अपने हाथो से तिरंगा देकर सभी को अपने-अपने घरो में फहराने हेतु निर्देशित किया। विशेष लोक अदालत में जनपद न्यायाधीश ने अवगत कराया कि विशेष लोक अदालत में पक्षकारों को बुलाकर उनके मध्य सुलह समझौता के

हाथ में तिरंगा लिए न्यायिक अधिकारी।

माध्यम से वार्ता कर छूट का लाभ दे कर सफल वादो का अधिक से अधिक निस्तारण किया गया एवं पक्षकारों को विशेष लोक अदालत का लाभ बताया गया कि सुलह समझौता के माध्यम से कम समय में अपने मुकदमों का निस्तारण कराये एवं लोक अदालत का लाभ उठाये। इससे दोनों पक्षों की न तो हार होती है न जीत होती है बल्कि दोनों का समय एवं पैसा बचता है। उक्त विशेष लोक अदालत में सुलह समझौते के माध्यम से कुल 55 वादों का निस्तारण किया गया। इस मौके पर न्यायिक अधिकारियों में अखिलेश कुमार पाण्डेय, प्रमोद कुमार गंगवार, विनोद कुमार चौरसिया, अनिल कुमार, विनय तिवारी, नित्या पाण्डेय, अविजीत भूषण, राजबाबू, रोमा गुप्ता, महेन्द्र सिंह पासवान, अनुपम कुशवाहा, प्रत्यूश गुप्ता, अंकिता सिंह तृतीय, भावना साहू, अरुण कुमार, कु. श्वेता उपस्थित रहीं।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages