मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर किसानों ने नाराजगी जताई
खेतों के रास्तों का अधिग्रहण होने से बढ़ रही परेशानियां
बांदा, के एस दुबे । पैलानी तहसील के अलोना गांव में प्रस्तावित पावर प्लांट के लिए किया जा रहा भूमि अधिग्रहण यहां के किसानों के लिए आफत का सबब बनता जा रहा है। किसानों का कहना है कि पावर प्लांट के नाम पर कंपनी के लोगों ने ग्राम सभा की भूमि समेत सरकारी चक रोडों को अपने कब्जे में ले लिया है और किसानों के खेतों तक जाने के रास्ते पर बैरियर लगाकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। शुक्रवार को मंडलायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन करने के बाद पैलानी तहसील के अलोना गांव के किसानों ने शिकायती पत्र दिया और न्याय की गुहार लगाई है। किसानों ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर बताया है कि उनके गांव में निजी कंपनी अवाडा एनर्जी का पावर प्लांट प्रस्तावित है। जिसके लिए कंपनी के लोग भूमि अधिग्रहण आदि की औपचारिकताएं पूरी कर रहे हैं। बताया है कि भूमि अधिग्रहण के नाम पर कंपनी के कर्मचारी किसानों के गुंडई पर अमादा है और किसानों के खेतों तक जाने वाले सभी रास्तों को अवरुद्ध कर दिया है। किसानों ने बताया है कि कंपनी की ओर से ग्राम समाज समेत सरकारी
आयुक्त को शिकायती पत्र देने जाते अलोना के किसान |
चकरोडों पर भी कब्जा कर लिया गया है और चकरोडों पर बैरियर लगाकर गार्ड तैनात कर दिए हैं। जिससे किसानों को खेतों तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। विरोध करने पर कंपनी के कर्मचारी फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी देते हैं। किसानों का आरोप है कि हल्का लेखपाल भी कंपनी के लोगों के साथ मिला हुआ है और वह किसानों को उनकी जमीन को जंगल की भूमि करार देने की धमकी देता है। बताया कि सभी पीड़ित किसानों ने ग्राम प्रधान के साथ एसडीएम पैलानी से भी न्याय की गुहार लगाई, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। किसानों ने मंडलायुक्त को शिकायती पत्र देकर भूमि अधिग्रहण की कार्रवाई पर रोक लगाने और अपने खेतों तक पहुंचने के लिए रास्ते खुलवाने की मांग की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमित, कौशल सिंह, सुधीर, शिवबरन सिंह, पवन सिंह, पुष्पेंद्र, अंकुल सिंह, योगेन्द्र कुमार, देवी दयाल, शिवा सिंह, अरविंद गुप्ता सहित तमाम किसान मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment