लखनपुर-बीरा सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी ने किया गोलमाल - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 12, 2023

लखनपुर-बीरा सड़क निर्माण में पीडब्ल्यूडी ने किया गोलमाल

बनते ही उखड़ने लगी घटिया सामग्री से बनी पौने तीन करोड़ की सड़क

ब्लाक प्रमुख ने जताई नाराजगी, उच्चाधिकारियों से शिकायत की चेतावनी  

बांदा, के एस दुबे । पीडब्ल्यूडी पर एक और सड़क निर्माण में बेहद घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर करोड़ों के बजट का बंदरबांट करने का आरोप लग रहा है। ब्लाक प्रमुख रावेंद्र गर्ग का कहना है कि ग्राम लखनपुर से बीरा तक बनने वाली सड़क पर सरकार तकरीबन पौने करोड़ खर्च कर रही है, लेकिन इस सड़क के निर्माण में सकल बजट का आधा धन भी खर्च नहीं किया जा रहा, जिसकी वजह से उन्हें नहीं लगता कि यह सड़क आने वाली एक बरसात भी झेल पायेगी, क्योंकि हाल ही बनी यह सड़क उखड़ना भी शुरू हो गई है। नाराज ब्लॉक प्रमुख का कहना है कि इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से करेंगे।

घटिया सामग्री से बना लखनपुर-बीरा मार्ग

ऊंची राजनीतिक पहुंच और रसूख के चलते भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों से घिरे पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के अधिशासी अभियंता राजाराम मथुरिया का जलवा बरकरार है। प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग 2 करोड़ 88 लाख रुपये की लागत से कमासिन ब्लॉक में ग्राम लखनपुर से बीरा तक सड़क का निर्माण करवा रहा है। ब्लॉक प्रमुख का आरोप है कि दूसरी सड़कों की तरह ही विभागीय अधिकारी और ठेकेदार मिलकर कर बजट के धन का बंदरबांट कर चुके हैं। सरकार द्वार इतनी बड़ी रकम खर्च करके भी सरकार के धन का दुरुपयोग करते हुए मानक विहीन सड़क का निर्माण करवाया जा रहा है। कमीशनखोरी पर विश्वास रखने वाले अधिकारी की सह पर विभागीय ठेकेदार सड़क के निर्माण में इतनी घटिया किस्म की सामग्री का प्रयोग करवा रहा है कि यह सड़क निर्माण के बाद एक बरसात भी नहीं झेल सकती। बताया जा रहा है कि अपनी ऊंची पहुंच और राजनैतिक रसूख के चलते वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी तवज्जो नहीं देते। उनके निर्देश मानना तो दूर फोन तक नहीं रिसीव करते। घटिया सामग्री से बनवाई जा रही सड़क को देखकर ब्लॉक प्रमुख ने कहा है कि वे इस मामले की शिकायत जल्द उच्चाधिकारियों से करेंगे। 

दोषी सिद्ध हो चुके हैं अभियंता

बांदा। इससे पहले पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष सुशील त्रिवेदी भी एक घटिया सड़क के ही मामले में अधिशाषी अभियंता की जनपद और कमिश्नरी से लेकर सूबे की राजधानी में आसीन विभागीय उच्चाधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं। कार्रवाई न होने पर उन्होंने विभाग से सूचना का अधिकार के तहत सूचना मांगी। सूचना न मिलने पर फिर शिकायत की। पीडब्ल्यूडी कार्यालय में धरना दिया और आयुक्त व जिलाधिकारी से इस मामले की शिकायत की। सड़क निर्माण मामले में घपला सामने आने पर उन्हें दोषी भी करार दिया गया, लेकिन अब तक कार्रवाई न होने से अधिशाषी अभियंता के हौसले और बुलंद हो चुके हैं और विभागीय अफसर लगातार घपले पर घपले करते जा रहे हैं। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages