जेल से बाहर निकले पति को पहले से ही था हत्या का अंदेशा
पड़ोसी की हत्या के मामले में मृतक को हुई थी आजीवन कारावास की सजा
बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव में हुई हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
बांदा, के एस दुबे । घर में घुसकर हुई युवक की हत्या का पुलिस ने रविवार को खुलासा कर दिया। पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करवाई थी। पुलिस ने हत्यारोपी पत्नी, उसके प्रेमी और एक पड़ोसी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। एसपी ने बताया कि 18 वर्ष बाद जेल से छूटकर आए पति से चरित्रहीनता को लेकर पत्नी का विवाद होता रहता था। गौरतलब हो कि बिसंडा थाना क्षेत्र के कैरी गांव निवासी बालकरन (45) पुत्र ने वर्ष 2005 में पड़ोस में रहने वाले राजाराम पटेल की गोली मार कर हत्या कर दी थी। यह घटना भी छेड़खानी के मामले में हुई थी। इस मामले में न्यायालय ने बालकरन को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 18 वर्ष बाद सजा काटकर बालकरन जनवरी 2023 में जेल से बाहर आया था। जेल से छूटने के बाद वह अपनी पत्नी के साथ घर में रहकर जीवन यापन कर रहा था। 23 अगस्त की रात वह घर के बरामदे में सो रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने घर के आंगन में उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे। एसपी अंकुर ने हत्या का खुलासा करने के निर्देश मुकामी थाना पुलिस को दिए थे। घटना के तीन दिन बाद ही
मीडिया से बात करते एसपी अंकुर अग्रवाल और पुलिस गिरफ्त में हत्यारोपी |
रविवार को पुलिस ने हत्याकांड का ख्ुलासा कर दिया। पुलिस लाइन सभागार में मीडिया से रूबरू होते हुए एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि जेल में बालकरन के सजा काटने के दौरान उसकी पत्नी के राजाराम के भाई राजकुमार से अवैध संबंध हो गए थे। जेल से छूटने के बाद बालकरन जब घर आया तो पति और पत्नी के बीच विवाद होने लगा। इसका कारण भी राजकुमार से अवैध संबंध ही थे। इससे मृतक बालकरन की पत्नी परेशान रहने लगी। घटना वाले दिन बालकरन चटाई में सो रहा था। तभी मृतक की पत्नी ने फोन करके प्रेमी राजकुमार को बुलाया। राजकुमार अपने दो अन्य साथियो के साथ घर पहुंचा और बालकरन को तीन गोलियां मारकर हत्या कर दी। बिसंडा थाना पुलिस ने मामले की तहकीकात करते हुए मृतक की पत्नी संतोषिया, उसके प्रेमी राजकुमार पटेल और पड़ोसी रामनरेश पटेल उर्फ पंचा को गिरफ्तार कर लिया। राजकुमार का भतीजा अभी पुलिस पकड़ से दूर है, उसकी तलाश की जा रही है।
गौरतलब हो कि बालकरन की जहां पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, वहां पर मृतक की पत्नी ने सफाई करके साक्ष्य मिटाने का प्रयास किया था। इसी बात को लेकर पुलिस को शक हो गया था। पुलिस ने मृतक की पत्नी को हिरासत में लिया और सख्ती के साथ पूछतांछ की तो उसने पूरा राज उगल दिया। बालकरन के जेल से छूटकर घर आ जाने के बाद वह अपनी पत्नी संतोषिया के साथ रहने लगा। जबकि संतोषिया के प्रेमी को यह नागवार गुजर रहा था। बालकरन की हत्या का ताना-बाना उनके आने के साथ ही बुना जाने लगा था, लेकिन घटना को अंजाम देने में काफी समय लग गया। मृतक की पत्नी संतोषिया ने पुलिस को बताया कि उसके राजकुमार से अवैध संबंध थे। राजकुमार अपने भाई की हत्या का बदला उसके पति की हत्या कर लेना चाहता था। इसके लिए राजकुमार उस पर लगातार दबाव भी बना रहा था। आखिरकार मौका मिला और उसने राजकुमार को बुला लिया, जिस पर राजकुमार ने उसके पति को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।
No comments:
Post a Comment