अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाकर संगठन की ताकत बताई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Saturday, August 12, 2023

अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाकर संगठन की ताकत बताई

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस पर सराय जदीद गांव में कार्यक्रम आयोजित

बांदा, के एस दुबे । महुआ ब्लाक के सराय जदीद गांव में वनांगना संस्था ने ‘तरंग मेरे सपने मेरी उड़ान’ कार्यक्रम आयोजित कर अंतराष्ट्रीय युवा दिवस मनाया। वक्ताओं ने युवाओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा को सामाजिक व राजनितिक क्षेत्र में भी अपनी हिस्सेदारी और दखल रखना जरूरी है। कार्यक्रम की शुरुआत वॉलिंटियर नत्थू पटेल ने संगठन की एकता पर आधारित एक खेल से कराई। यह खेल युवकों व युवतियों के ग्रुप बनाकर टीम वर्क के जरिये खेल खेला। विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान कर प्रोत्साहन दिया गया। संस्था की वरिष्ठ संदर्भ समूह शबीना मुमताज़ ने बताया कि पूरे विश्व में वर्ष 2000 में 12 अगस्त को युवा दिवस मनाने की शुरुआत हुई थी। उन्होंने युवाओं के संवैधानिक अधिकार और उनके कर्तव्यों पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने युवाओं को

कार्यक्रम को संबोधित करतीं शबीना मुमताज

प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के युवा को अपने क्षेत्र में सामाजिक व राजनितिक हिस्सेदारी में अपनी दखल रखना बहुत ज़रूरी है। कार्यक्रम में शोभा देवी ने गीत और नारों के जरिए युवक-युवतियों का हौसला बढ़ाया। कहा कि गीत और नारे अपनी बात कहने का एक ऐसा माध्यम है, जिससे हम लोग बड़े-बड़े आंदोलनों में भी आसानी से जीत हासिल कर सकते हैं। प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश कुमार अनुरागी ने सभी को शिक्षा के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। कहा की शिक्षा एक ऐसा हथियार है, जिसकी ताकत से हम बड़ी से बड़ी लड़ाई आसानी से लड़ सकते हैं। रामफल व असगर ने कहा कि पढ़ाई सिर्फ नौकरी के लिये नहीं बल्कि अपने जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिए जरूरी है। किसी भी टीम को जीतने के लिए योजना बनाना चाहिए। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान फरजंद खान मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages