24 घंटे सेवा में तत्पर फायर कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Thursday, September 14, 2023

24 घंटे सेवा में तत्पर फायर कर्मियों का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

नगर मजिस्ट्रेट ने की इस प्रथम प्रयास की भूरि भूरि प्रशंसा

रिपोर्ट देवेश प्रताप सिंह राठौर

उत्तर प्रदेश अग्निशमन व आपात सेवा जनपद झांसी के कार्यालय पर वृहद निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का भव्य शुभारंभ मुख्य अतिथि  नगर मजिस्ट्रेट झांसी वरुण पांडे के कर कमलो द्वारा फीता काटकर किया  गया। शिविर की अध्यक्षता सी एफ ओ राज किशोर राय ने की व  कार्यक्रम का संयोजन अग्नि सचे.तक सुश्री  प्रगति शर्मा द्वारा किया गया, तत्पश्चात कु  प्रगति शर्मा द्वारा अतिथियों का बैच अलंकरण व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया | स्वास्थ्य शिविर में फ्रंटलाइन वर्कर्स के रूप में 24 घंटे अपनी सेवाएं देने वाले फायरमेंस के दांतों व नेत्रों का परीक्षण किया गया,साथ ही उन्हें निशुल्क दवाएं ,आई ड्रॉप्स ,पेस्ट आदि का भी वितरण किया 


गया | निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में अतिथि चिकित्सक के रूप में बुंदेलखंड के जाने-माने नेत्र चिकित्सक दिव्य ज्योति आई हॉस्पिटल से डॉ शमी व सावित्री हॉस्पिटल झांसी के मशहूर दंत चिकित्सक, गोल्ड मेडलिस्ट डॉ रोबिन श्रीवास्तव एवं डॉ रितिका श्रीवास्तव उपस्थित रहे । जिन्होंने उपस्थित फायर कर्मियों ,यातायात कर्मियों ,राइफल क्लब, झांसी क्लब के सदस्यों, कलेक्ट्रेट से आए लिपिको आदि के दांतों व नेत्रों का परीक्षण किया I उक्त स्वास्थ्य शिविर में लगभग  92 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया| मुख्य अतिथि नगर मजिस्ट्रेट वरुण पांडे ने स्वास्थ्य शिविर की प्रशंसा करते हुए कहा कि फायर ब्रिगेड के कार्यालय पर अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा द्वारा प्रथम बार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाना एक सार्थक प्रयास है ,फ्रंटलाइन वर्कर्स का समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण होते रहना चाहिए ताकि वह अपनी बेहतर सेवाएं दे सकें। उक्त अवसर पर अग्निशमन अधिकारी रामकेश शुक्ला, एल एफ एम जगत सिंह ,डी वी आर नरेंद्र मिश्रा, फायरमैन जितेंद्र नायक ,शाहरुख सोमवीर ,आशीष यादव आदि फायर कर्मी व उनके परिवरीजनो व बच्चो ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्वास्थ्य परीक्षण करवाया। स्वास्थ्य शिविर का संयुक्त संचालक बृजेंद्र शर्मा एवं दीपशिखा शर्मा द्वारा किया गया तथा आभार सी एफ ओ राज किशोर राय द्वारा व्यक्त किया गया ।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages