कलश में मुट्ठी भर मिट्टी व चुटकी भर अक्षत किए प्राप्त
फतेहपुर, मो. शमशाद । आजादी का अमृत महोत्सव योजना के अन्तर्गत प्रदेश में चल रहे मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरूवार को सभी तेरह विकास खंडों की 37 ग्राम पंचायतों कुरूस्तीकला, सेनीपुर मलौनी, सनगांव, धारूपुर, फतेहनगर करसूमा, सखियांव, बरूहा, सिंधांव, बेंसडी, देवलान, रहमतपुर दौलतपुर, लतीफपुर, मवई, गंगौली, वाजिदपुर, साई, गौसपुर, मदोकीपुर, रेवाडीखुर्द, रावतपुर औंग, बनियानी, सरदारपुर,
ग्राम पंचायत में कलश यात्रा निकालतीं महिलाएं। |
कोरवां, करचलपुर, सैदपुर, सेमरहटा, पौली, धर्मगतपुर, बरैची, इस्कुरी, ऐंराया सादात, रोशनपुर टेकारी, बहेरा सादात, सेमरहा, सरौली, गौसपुर, दुदौली जलालपुर व रायचन्दपुर में अमृत कलश यात्रा निकाली गई। उत्सवी वातावरण में टीम के साथ प्रत्येक घर से मुट्ठी भर मिट्टी अथवा चुटकी भर अक्षत (चावल) प्राप्त किये जाने का कार्यकम हुआ। इस मौके पर प्रधान, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक, आशा बहू, आंगनबाडी कार्यकत्री, पंचायत सहायक आदि उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment