तिंदवारी कस्बे में हुई घटना, परिजनों में मातम
बांदा, के एस दुबे । किराना दुकानदार ने शनिवार की रात सल्फास की गोलियां गटक लीं। हालत बिगड़ने पर घरवालों को जानकारी हो सकी। उसे तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिंदवारी ले जाया गया। हालत में सुधार न होने पर उसे जिला अस्पताल लाया गया। वहां उपचार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
युवक की मौत पर रोते-बिलखते परिजन |
चिल्ला थाना क्षेत्र के बंबिया गांव निवासी श्यामाचरण उर्फ श्यामू (23) पुत्र ओमप्रकाश अपने बड़े भाई राधेश्याम के साथ तिंदवारी में रहता था। वहीं पर किराने की दुकान खोले हुए था। शनिवार की रात श्यामाचरण ने सल्फास की गोलियां गटक लीं। हालत खराब होने के बाद बड़े भाई को जानकारी हुई। आनन-फानन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से उसे जिला अस्पताल लाया गया। वहां उपचार होने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। मृतक के पिता ने बताया कि
लगी भीड़ |
श्यामाचरण तनाव में था। वह किस बात को लेकर परेशान था, इस बात की उसे जानकारी नहीं है। मृतक दो भाइयों में छोटा था। बताया गया कि नवंबर माह में उसकी शादी होनी थी। अचानक हुई इस घटना से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
No comments:
Post a Comment