फरार दो अभियुक्तों की तलाश में जुटी पुलिस
फतेहपुर, मो. शमशाद । बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ई-रिक्शा व मोबाइल लूट का पुलिस ने 36 घंटे के भीतर खुलासा करते हुए गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जबकि दो अभियुक्त अभी भी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह ने बताया कि सात सितंबर को बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ई-रिक्शा चालक देवेंद्र कुमार अपरान्ह करीब तीन बजे पहरवापुर से बिंदकी के लिए चार सवारियां लेकर जा रहा था। रास्ते में ई-रिक्शा रोक कर सवारियों ने चाट व कोल्ड्रिंक लेकर खाया। चालक को नशीला पदार्थ मिलाकर खिला दिया। कुछ दूर चलने पर उसके साथ मारपीट कर मोबाइल रूपये व ई-रिक्शा लूटकर फरार हो गये थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लुटेरों की तलाश शुरू कर
पुलिस टीम की गिरफ्त में पकड़े गये लुटेरे। |
दी थी। पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त कर रही थी। तभी मुखबिर की सूचना पर रोशन अवस्थी पुत्र राज बिहारी अवस्थी निवासी योगेंद्र बिहार मुहल्ला खांडेपुर दयानंद स्कूल के पीछे थाना हनुमंत बिहार जनपद कानपुर नगर व अभिषेक गुप्ता पुत्र चंद्रभान गुप्ता निवासी मुहल्ला सागरपुरी जयभारत स्कूल के पीछे थाना हनुमंत बिहार जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने ई-रिक्शा व मोबाइल लूट की घटना को कबूल करते हुए बताया कि लूट में शिवम सोनी उर्फ छोटू पुत्र मुन्ना सोनी निवासी ग्राम बहरौली थाना बिंदकी व सूरज बाजपेई उर्फ भोला पुत्र कृष्ण बाजपेई निवासी 137 संजय गांधी नगर थाना हनुमंत बिहार जनपद कानपुर नगर भी शामिल थे। दोनों अभी फरार हैं। जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास पुलिस कर रही है। पकड़े गये दोनों अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने घटना में लूटा गया माल बरामद किया। एसपी ने बताया कि अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं। वह पहले भी आपराधिक घटनाएं कर चुके हैं। अभियुक्त रोशन पूर्व में हत्या सहित लूट के मुकदमें में जेल जा चुका है। यह लोग राह चलते लोगों से लूट की वारदात को अंजाम देते थे। दोनों का लंबा आपराधिक इतिहास है। गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक सत्यदेव गौतम, खजुहा चौकी इंचार्ज भारत सिंह, बिंदकी कोतवाली के उपनिरीक्षक गोविंद सिंह व हेड कांस्टेबल दयाराम निषाद शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment