जेएस कान्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण आयोजित
फतेहपुर, मो. शमशाद । खागा नगर स्थित जेएस कान्वेंट स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल व पुरुस्कार वितरण हुआ। जिसमे सभी क्लासेज के मेघावी बच्चों और उनके अभिभावकों को विद्यालय ने सम्मानित किया। लगातार तीन साल से पूरे विद्यालय में वार्षिक परीक्षा में अव्वल शिवा यादव क्लास 8 को विद्यालय के प्रधानाचार्य ने 5100 की चेक प्रदान की गई। क्लास में स्थान प्राप्त करने वाले सभी मेघावी विधार्थियो को विधालय के सभी आध्यापको की और से सुभाशीष दिया गया। जिन बच्चो की पूरे वर्ष में अपनी क्लास में सबसे अच्छी अटेंडेंस थी उन बच्चो के अभिभावकों को सम्मानित
शिवा को चेक सौंपते विद्यालय प्रबंध तंत्र के लोग। |
किया गया। 26 जनवरी के राष्ट्रीय कार्यक्रम में जिन बच्चो ने प्रतिभाग किया था उन बच्चो को भी पुरुस्कृत किया गया। विधालय के प्रधानाचार्य विनोद सिंह ने सभी बच्चो को पुरुस्कृत किया और जिन बच्चो के नंबर कम थे उन्हे आगे अपनी गलतियों को ठीक कर बेहतर प्रयास करने का सुझाव दिया। विधालय के प्रबंधक अजय प्रताप सिंह ने दूरभाष के जरिए सभी सफल बच्चो को आशीष दिया। इस मौके पर सियालली पांडेय,उप प्रधानाचार्य रजनीकांत वर्मा, दीपाली सिंह, सविता देवी, दीपक सिंह, संदीप बाजपेई, योगेंद्र पाल, उत्तम सिंह सहित पूरे विद्यालय के शिक्षक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment