अलग-अलग घाटों में गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूबे, दो की मौत - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 31, 2024

अलग-अलग घाटों में गंगा स्नान करते समय पांच युवक डूबे, दो की मौत

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता गंगा घाट में गंगा स्नान करते समय सुबह चार लोग डूब गए। जिसमें से स्थानीय गोता खोरों ने तीन को बचा लिया और एक की तलास जारी है और दूसरे घाट में स्नान करते समय एक अन्य युवक डूबकर मौत हो गयी। जिसे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया। मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंचे सुरक्षा हेतु टीमें बचाव में जुट गयी। बताया जाता है कि रविवार की सुबह खागा कोतवाली की चौकी महिचा चौकी गांव निवासी अनुज सिंह पुत्र उदयवीर सिंह, आकाश द्विवेदी पुत्र धर्मचंद, अजय सिंह पुत्र जगनारायण व प्रिंस पुत्र जयवीर सिंह सुबह चारों लोग सुल्तानपुर घोष थाना अंतर्गत नौबस्ता गंगा घाट पर स्नान करने गये हुए थे और गंगा स्नान करते करते एक दूसरे की होड़ में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। तभी डूबता हुआ देखते ही देखते एक दूसरे के बचाने में चारों युवक डूबने लगे। उसी समय थोड़ी दूर खड़े लोगों को जानकारी होते ही बचाव हेतु गंगा नदी

नौबस्ता गंगा घाट पर मौजूद पुलिस बल व ग्रामीण।

में गोताखोरों ने कूद कर तीन लोगों को बचा लिया गया। जिसमें प्रिंस उम्र लगभग 16 वर्ष पुत्र जयवीर सिंह की तलास गोताखोरों द्वारा की जा रही है। वही एडिसन एसपी विजय शंकर मिश्र ने बताया कि खागा थाना क्षेत्र के खासमऊ गांव से सुबह चार युवक गंगा स्नान करने सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौबस्ता गंगा नदी स्नान करने आए हुए थे और स्नान करते समय थोडा गहरे पानी में चले गए। जिसके कारण वह डूब गए और स्थानीय गोता खोरों की मदद से तीन लोगों को बचा लिया गया। जिसमें से प्रिंस नामक युवक की तलास की जा रही है। जिसमें दो टीमों द्वारा ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है। जिसकी अग्रिम विधिक कार्यवाहियां चल रही है। और उन्होंने बताया कि एक दूसरे गंगा नदी घाट पर सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नौरंगाबाद गांव निवासी आदित्य उम्र छः वर्ष पुत्र पिंटू लोधी की डूबने से मौत हुई है। जिसके शव को बरामद कर अग्रिम कार्यवाहियां की जा रही है।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages