सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य समेत आचार्यों को दी विदाई - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 31, 2024

सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य समेत आचार्यों को दी विदाई

उपस्थित आचार्यों ने अपने संस्मरण किए साझा

खागा/फतेहपुर, मो. शमशाद । सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज में आचार्य बन्धुओं का विदाई समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के अध्यक्ष प्रताप सिंह, प्रबंधक सुरेश चन्द्र गुप्त, सह प्रबंधक अतुल अग्रवाल ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्जवलन एवं पुष्पार्चन से किया। कार्यक्रम को आगे बढ़ते हुए सरस्वती विद्या मंदिर सरस्वती विद्या मंदिर के प्रधानाचार्य गजेंद्र सिंह ने प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्यों एवं सेवानिवृत्ति को प्राप्त आचार्य बंधुओं का बैज अलंकरण कर सम्मानित किया। प्रबंधक ने आचार्य महानुभावों को चेक प्रदान किए। सह प्रबंधक ने आचार्यों को श्री रामचरितमानस एवं श्रीफल भेंट किया। विद्यालय के अध्यक्ष ने

सेवानिवृत्त आचार्यों को विदाई देते शिक्षक।

तीनों आचार्यों को अंग वस्त्र भेंट किया। विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य महावीर ने तीनों आचार्यों को अंग वस्त्र भेंट किया। विद्यालय के पूर्व छात्रों अतुल साहू ने स्मृति चिन्ह व राजेश सोनी, डॉ अनूप गुप्त, संजय ने माल्यार्पण, अंगवस्त्र एवं मिष्ठान देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के क्रम में सृष्टि त्रिवेदी, साक्षी सिंह, शिवानी निषाद ने अपने विदाई गीत सुनाकर सभी की आँखें नम कर दिया। इसी प्रकार विद्यालय के आचार्य बन्धुओं रामकुमार विश्वकर्मा, अनिल प्रकाश श्रीवास्तव, रमानाथ उपाध्याय, नरेश चौरसिया, इगेन्द्र मौर्य, कामता प्रसाद, उमासेन विश्वकर्मा ने अपने संस्मरण साझा किए। इस अवसर पर जमुना प्रसाद गुप्त, विकास गुप्त, रजत गुप्त, प्रधानाचार्य गजेन्द्र सिंह, प्रकाश चन्द्र मौजूद रहे। संचालन वरिष्ठ आचार्य रमानाथ उपाध्याय ने किया।


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages