मदर सुहाग ग्रुप आफ एजुकेशन में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित - Amja Bharat

Amja Bharat

All Media and Journalist Association

Breaking

Sunday, March 31, 2024

मदर सुहाग ग्रुप आफ एजुकेशन में वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरित

उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को मिला सम्मान 

फतेहपुर, मो. शमशाद । मदर सुहाग ग्रुप ऑफ एजुकेशन का वार्षिक रिपोर्ट कार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रबंधक कुसुम सिंह व संचालक मोहित सिंह ने किया। मदर सुहाग एजुकेशन सेंटर सुल्ताननगर के प्रधानाचार्य डीके श्रीवास्तव, शिवम शुक्ला व मदर सुहाग पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य बीना श्रीवास्तव ने वार्षिक परीक्षाफल विभिन्न कक्षाओं में अपने विद्यार्थियों के उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में उन विद्यार्थियों की लगन और कड़ी मेहनत को दर्शाया गया, जिन्होंने पूरे शैक्षणिक वर्ष में अपनी पढ़ाई में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नर्सरी श्रेणी में अन्वी विश्वकर्मा ने प्रथम, आश्रित यादव ने दूसरा, अनन्या प्रजापति ने तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर केजी में मोहम्मद हुसैन रजा, आस्था सोनी और अन्नपूर्णा सिंह ने असाधारण शैक्षणिक कौशल का प्रदर्शन किया। इसी तरह सीनियर केजी में उत्कर्ष सिंह, मयंक

रिपोर्ट कार्ड के साथ सम्मान पाने वाले छात्र-छात्राएं।

और नैना श्रीवास्तव ने शीर्ष तीन स्थान प्राप्त किए, जबकि अशीर अली दूसरे स्थान पर रहे। उच्च कक्षाओं में भी उत्कृष्टता का सिलसिला जारी रहा, जिसमें कक्षा 1 से कक्षा 5 तक के विद्यार्थियों ने अनुकरणीय प्रदर्शन किया। कक्षा 1 में समर्थ द्विवेदी और पारुल सिंह ने सूफियान खान के साथ-साथ उत्कृष्ट शैक्षणिक क्षमताओं का प्रदर्शन किया। कक्षा 2 में शानवी, मोहम्मद हसन राजा और शिवा सोनी को सम्मानित किया गया। जबकि कक्षा 3 में अमृता अधिराज और फरहान को पुरस्कृत किया गया। उच्च कक्षाओं में जाने पर आयुष सिंह और ओजस अग्रहरि कक्षा 4 में शैक्षणिक रूप से अग्रणी रहे। उसके बाद उज्मा सिद्दीकी का स्थान रहा। कक्षा 5 में अंशिका श्रीवास्तव, क्लास 6 से पलक साहू, क्लास 7 से अनमोल प्रकाश क्लास 8 अंश पटेल, क्लास 9 आराध्या पटेल, कार्तिकेय और क्लास 11 से श्रेया गुप्ता ने उत्कृष्टता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए शीर्ष स्थान हासिल किया। मदर सुहाग ग्रुप ऑफ एजुकेशन के प्रबंधन और संकाय ने सभी छात्रों को उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए हार्दिक बधाई दी। 


No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Pages