मेधावी छात्रों को शील्ड देकर किया सम्मानित
फतेहपुर, मो. शमशाद । शहर के आबूनगर स्थित विद्या त्रिपाठी इंटर कालेज में अभिभावक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकां से संवाद करने के साथ ही मेधावी छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित किया गया। स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं में कक्षा ग्यारह से छाया प्रजापति प्रथम, यशी मिश्रा द्वितीय, दिव्यांशी पटेल तृतीय, कक्षा नौ में प्रियांशी प्रथम, श्रुति मिश्रा द्वितीय, कक्षा आठ से प्रथम स्थान में आकृति, द्वितीय स्थान में मयंक तथा तृतीय स्थान में
मेधावी छात्रों को शील्ड देकर सम्मानित करतीं प्रबंधक। |
आलमीक, कक्षा सात में प्रियांशी प्रथम, राधिका द्वितीय, शिवांश ने तृतीय स्थान हासिल किया। कक्षा छह में दुर्गा साहू प्रथम, द्वितीय स्थान पर अरूण व तृतीय स्थान पर शिवांश रहे। प्रबंधक सुषमा तिवारी, संचालक कृष्ण कुमार तिवारी व प्रधानाचार्य राजकुमारी सोनी ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान कर शील्ड व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर सहायक अध्यापक संदीप मोहन वर्मा, शिवशंकर सिंह, रोहित कुमार, चेतना मिश्रा, दीपाली श्रीवास्तव, शालिनी, श्वेता, रेखा सोनी आदि अध्यापक-अध्यापिकाएं उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment